सुकमा. ED Raid Harish Kawasi: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज सुबह एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की. पूर्व मंत्री और कोंटा विधायक कवासी लखमा के बेटे एवं जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी के निवास पर ईडी की टीम ने छापा मारा. इस दौरान बड़ी संख्या में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे.
इसके साथ ही, नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू के घर पर भी ईडी अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच की. यह कार्रवाई नगरीय निकाय चुनावों से पहले हुई है, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है.
ईडी की इस छापेमारी का उद्देश्य अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई वित्तीय अनियमितताओं और धनशोधन के मामलों से जुड़ी हो सकती है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.
सुकमा जिले में इस तरह की उच्च स्तरीय छापेमारी ने स्थानीय निवासियों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों में इस बात को लेकर जिज्ञासा है कि ईडी की आगामी कार्रवाइयां किस दिशा में जाएंगी और इससे क्षेत्र की राजनीति पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
फिलहाल, ईडी की टीम द्वारा जब्त किए गए दस्तावेजों और सबूतों की जांच जारी है. आगे की जानकारी और आधिकारिक बयान की प्रतीक्षा की जा रही है, जिससे इस मामले में और स्पष्टता आ सके.
साइबर अपराधियों की नई चुनौती, बोर्ड परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर कर रहे ठगी, रहे सतर्क
ACB-EOW का कई ठिकानों पर छापा, सीपीआई के बड़े नेताओं के ठिकानों पर चल रही जांच, पढ़े पूरी खबर
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft