भिलाई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी आशीष वर्मा के भिलाई 3 स्थित निवास पर ईडी की टीम ने बीते 23 अगस्त को छापेमारी की थी. वहीं अब ईडी के डिप्टी डायरेक्टर संदीप आहूजा ने दुर्ग एसपी को ईमेल भेजा है. इसमें शिकायत की है कि कार्रवाई के दौरान भीड़ ने उन पर हमला किया था. यही नहीं, उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ भी हुई है और शीशा भी तोड़ दिया गया है.
ईडी को जूते मारो का नारा
मेल में साफ किया गया है कि ईडी की इस कार्रवाई के दौरान भीड़ ने जमकर हंगामा मचाया. लोग ईडी को जूते मारो के नारे लगा रहे थे और काफी उग्र थे. डीडी आहूजा को उनके चालक ने बड़ी मुश्किल से उन्हें बाहर निकाला था और रायपुर स्थित ईडी कार्यालय लेकर पहुंचे थे.
लिखित में भेज रहे पत्र व सबूत
ईमेल भेजने के साथ ही डिप्टी डायरेक्टर संदीप आहूजा ने यह भी कहा है कि जल्द ही वे एक लिखित कॉपी मय सबूत भेजी जाएगी. इससे और स्पष्ट हो जाएगा कि किस तरह से गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है.
होता रहा है विरोध
आपको बता दें कि ये पहली दफा नहीं है जब ईडी की कार्रवाई का विरोध न होता हो. आमतौर पर कांग्रेसी भी ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित मानते रहे हैं और कार्रवाई के विरोध में मुखर होते रहे हैं. कई बार एक ओर कार्रवाई चलती रहती है, दूसरी ओर घर के बाहर ढोल-ताशे बजाकर कांग्रेसी विरोध जताते रहे हैं. हालांकि ये पहला मौका है जब इस तरह तोड़फोड़ की शिकायत सामने आई है. बहरहाल एसपी इस पर क्या एक्शन लेते हैं, यह देखने वाली बात है.
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft