Friday ,November 22, 2024
होमछत्तीसगढ़ED की रिमांड पर 7 दिन और रहेंगे ASI समेत महादेव एप मामले में गिरफ्तार आरोपी, कोर्ट ने दी मंजूरी...

ED की रिमांड पर 7 दिन और रहेंगे ASI समेत महादेव एप मामले में गिरफ्तार आरोपी, कोर्ट ने दी मंजूरी

 Newsbaji  |  Aug 29, 2023 05:33 PM  | 
Last Updated : Aug 29, 2023 05:33 PM
रिमांड बढ़ने के बाद आरोपियों को ईडी के अफसर फिर अपने साथ ले गए.
रिमांड बढ़ने के बाद आरोपियों को ईडी के अफसर फिर अपने साथ ले गए.

रायपुर. महादेव ऑनलाइन सट्टा एप का संचालन करने वाले व पुलिस अफसरों और नेताओं के लिए लाइजनर का काम करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए एएसआई की रिमांड मंगलवार को समाप्त हो गई थी. तब प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के अफसरों ने उन्हें कोर्ट में पेश किया. यहां ईडी को उन्हें और कस्टडी में लेने के लिए 7 दिनों की रिमांड और मिल गई है.

ईडी के विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में सभी 4 आरोपियों की रिमांड बढ़ने के साथ ही अफसर सुरक्षा बल के जवानों के साथ सभी को फिर अपने साथ ले गए. दरअसल, इस मामले में जब ईडी के अफसरों ने इन्हें गिरफ्तार किया था, तब रिमांड पर लेकर उनसे लंबी पूछताछ की गई. वहीं अफसरों का मानना है कि अभी उनसे और भी जानकार‍ियां जुटाना जरूरी है.

लिहाजा रिमांड अवधि खत्म होने पर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था. इस दौरान ईडी के वकील ने दलीलें पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की. कोर्ट ने विचार के बाद 7 दिनों की कस्टोडियल रिमांड और बढ़ा दी.

ये हैं आरोपी
एएसआइ चंद्रभूषण वर्मा
सतीश चंद्राकर
अनिल दम्मानी
सुनील दम्मानी

और हो सकती है गिरफ्तारी
बता दें कि रिमांड के दौरान चंद्रभूषण वर्मा व सतीश चंद्राकर ने सट्टेबाजी व इसके पैसों के लेनदेन से जुड़े कई नेताओं व पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के नाम ईडी के अफसरों को बताए हैं. लिहाजा अन्य आरोपियों के बारे में पुख्ता जानकारी जुटाने के लिए ही उन्हें रिमांड पर लिया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft