रायपुर. महादेव ऑनलाइन बेटिंग के मामले में ईडी ने अपना चार्जशीट प्रेसनोट जारी कर सार्वजनिक किया है. इसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल का भी नाम है. इसके साथ ही राजनीति भी शुरू हो गई है. जबकि पूर्व सीएम की मुश्किलें भी बढ़ने की बात कही जा रही है. ईडी की ओर से प्रेसनोट में ये भी कहा गया है कि एक शख्स के दबाव में ड्राइवर असीमदास ने अपना बयान बदला था.
बता दें कि ईडी अफसरों की पूछताछ में महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के एक आरोपी असीमदास ने पूर्व में भूपेश बघेल का नाम लिया है. वहीं अब इस मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. चार्जशीट में शुभम सोनी, अमित कुमार अग्रवाल, रोहिल गुलाटी, भीम सिंह और असीम दास का नाम है. इसमें बताया गया है कि असीमदास एप के प्रमोटर के लिए कुरियर का काम करता था. उसके कब्जे से ईडी ने 5.39 करोड़ रुपये बरामद किए थे.
विस चुनाव के लिए दिए थे पैसे
असीमदास को ईडी ने गिरफ्तार किया था. प्रेसनोट में कहा गया है कि असीमदास ने पूछताछ में ईडी को बताया कि ये पैसा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के नेता और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के लिए भेजे गए थे. इसमें यह भी स्पष्ट किया गया है कि असीमदास ने अपने वकील के साथ आए एक शख्स के प्रभाव में आकर अपना बयान पलट दिया था.
हवाला के जरिए आया पैसा
असीमदास ने ईडी को बताया कि एप के प्रमोटर्स ने पूर्व सीएम को 508 करोड़ रुपये हवाला के जरिए दिया था. कई वे अन्य जानकारियां भी दी गई हैं, जो पूर्व में ईडी की ओर से बताया जा चुका है.
पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता 61 वर्ष की उम्र में कर रहे शादी, BJP की महिला पदाधिकारी बनेगी दुल्हन
वक्फ कानून को लेकर SC ने की सुनवाई, मोदी सरकार को 7 दिन का मिला समय
UPPSC में निकली भर्तियां, 5 साल बाद निकली भर्तियों में भारी कॉम्पिटिशन, 1 पद पर कई दावेदार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft