भिलाई. Big News: छत्तीसगढ़ में कथित रूप से हुए 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. इस मामले से जुड़े भिलाई के खुर्सीपार निवासी प्रदेश के बड़े शराब कारोबारी अरविंद सिंह को ईडी की टीम ले गई है. खास ये कि वह अपनी मां के अंतिम संस्कार में रामनगर मुक्तिधाम गया था, जहां सादी वर्दी में ईडी के अफसर पहुंच गए. जैसे ही अंतिम संस्कार की विधि पूरी हुई, अफसरों ने उसे पकड़ लिया और फिर अपने साथ ले गए.
बता दें कि इससे पहले शराब घोटाले के मामले में एक और बड़े कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई थी. उसी से मिले इनपुट के आधार पर अरविंद सिंह को भी ईडी ने अपने रडार पर लिया और फिर उसके खिलाफ सबूत जुटाने के बाद मामले में उसकी संलिप्तता की पुष्टि की गई. अब उसी के आधार पर उसे पकड़ा गया है. हालांकि अभी ईडी की ओर से आधिकारिक रूप से उसकी गिरफ्तारी को लेकर कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.
ये है मामला
बता दें कि ईडी की पूर्व की जांच और फिर अनवर ढेबर को कस्टडी में लेकर की गई पूछताछ के आधार पर ईडी ने प्रेस रिलीज जारी किया था. इसमें दावा किया गया था कि किया है कि छत्तीसगढ़ में 2019 से 2022 के बीच शराब घोटाले के जरिए 2 हजार करोड़ का भ्रष्टाचार किया गया है. इसका मास्टरमाइंड अनवर ढेबर है, जिसने बाकायदा सिंडिकेट तैयार कर लिया था. मार्कफेड व आबकारी के बड़े अफसरों की मिलीभगत से डिस्टलरों, शराब निर्माताओं, बॉटल व होलोग्राम तैयार करने वाली एजेंसियों से साठगांठ की गई थी. इन सबमें बड़े नेताओं के अलावा सीनियर अफसरों का भी उसे सपोर्ट था. इसी के आधार पर मामले से जुड़े कई अन्य लोगों को भी एक-एक कर गिरफ्तार किया गया. इसमें सूर्यकांत भी पकड़ में आया, जिससे मिले इनपुट के आधार पर अरविंद सिंह का भी नाम आया. इसके बाद से ईडी अफसरों को उसकी तलाश थी.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft