रायपुर. महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. इसी के तहत इस मामले में जुड़े आरक्षक सहदेव यादव और एक हवलदार विजय पांडेय को गिरफ्तार किया गया है. दोनों को आज ही रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया जा सकता है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के भिलाई से शुरू हुए महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के मामले में ईडी की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है. कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. इन जांच के बाद ये जानकारी दी गई कि इसमें पुलिस विभाग के कई अधिकारी-कर्मचारियों की भी इसमें मिलीभगत है. इसमें एक पुलिसकर्मी भीम यादव को गिरफ्तार किया गया था.
इसके साथ ही भीम के भाई आरक्षक सहदेव यादव का नाम भी सामने आया. पिछले समय में पुलिस ने भी उसे सस्पेंड किया था, लेकिन बाद में सहदेव को वापस ज्वाइनिंग दे दी गई. अभी वह दुर्ग पुलिस लाइन में पदस्थ है. जबकि विजय पांडेय की तैनाती भी दुर्ग में ही थी, जब उसकी इन मामलों में मिलीभगत थी. हालांकि अभी वह कांकेर जिला पुलिस बल में पदस्थ है.
इन दोनों को गिरफ्तार करने के बाद ईडी की टीम ने उनसे पूछताछ की है. वहीं दोनों को रायपुर स्थित ईडी के विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से उसे रिमांड पर लिया जा सकता है.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft