बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में रविवार की दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे हड़कंप मच गया. हालांकि इसकी तीव्रता कम थी. इसका केंद्र एमपी के इलाके में मिला है.
बता दें कि दोपहर 2.18 बजे भूकंप के ये झटके बिलासपुर और आसपास के इलाकों के साथ ही गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में महसूस किए गए. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई है. जांच में पता चला कि भूकंप का केंद्र बिलासपुर शहर से 122 किलोमीटर दूर उत्तर-पर्वू दिशा में सोन नदी के पास है.
यह जगह मध्य प्रदेश में आता है और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा हुआ है. हालांकि तीव्रता कम होने से यह हर किसी को पता नहीं चला. लेकिन, जिन्हें भी महसूस हुआ उनमें हड़कंप मच गया और वे घर से भागकर खुली जगहों पर पहुंचे. साथ ही इसकी जानकारी अपने परिचितों को भी दी.
पहले भी आ चुके हैं झटके
आपको बता दें कि भूकंप के झटके अमरकंटक और मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की सीमा के गांवों में ज्यादा अपेक्षाकृत ज्यादा महसूस किए गए. इन इलाकों में करीब 3 साल पहले भी भूकंप के झटके आए थे. अब एक बार फिर ये झटके महसूस किए गए. कोयला खदानों के चलते ये इलाके अब संवेदनशील बने हुए हैं.
मालगाड़ी हादसे के बाद ट्रेनों का परिचालन बेपटरी, देखें रद्द और बदले रूट से चलने वाली ट्रेनों की सूची
रिंग सेरेमनी में एक-दूसरे को पहनाया हेलमेट, ये सामने आई वजह
भनवारटंक के पास पटरी से उतरी लांग हाल मालगाड़ी, आवागमन प्रभावित
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft