Tuesday ,November 26, 2024
होमछत्तीसगढ़Big News: दिल्ली के बाद अब छत्तीसगढ़ के सरगुजा, मनेन्द्रगढ़ और सूरजपुर में भूकंप के झटके, जानें पूरी डिटेल...

Big News: दिल्ली के बाद अब छत्तीसगढ़ के सरगुजा, मनेन्द्रगढ़ और सूरजपुर में भूकंप के झटके, जानें पूरी डिटेल

 Newsbaji  |  Mar 24, 2023 11:37 AM  | 
Last Updated : Mar 24, 2023 11:37 AM
छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके.
छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके.

रायपुर. छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के अलग-अलग जिलों में शुक्रवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. सुबह करीब 10:28 बजे सरगुजा संभाग के अंबिकापुर से 28 किलोमीटर दूर भटगांव, मनेन्द्रगढ़ और सूरजपुर जिले में भूकंप का झटका से 1 से 2 सेकेंड के लिए महसूस किया गया. बताया जा रहा है कि घरों में रखे बर्तन अचानक ही गिरने लगे. 2 दिन पहले मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात देश की राजधानी दिल्ली में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 

मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके का रिक्टर पैमाना 4.1 आंका गया है. साल भर के भीतर चौथी बार उत्तर छत्तीसगढ़ में भूकम्प के झटके महसूस किए गए हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ के ये वे इलाके हैं, जहां बड़े पैमाने पर कोल माइनिंग की जाती है. मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल भूकंप के झटकों से किसी भी प्रकार का बड़ा नुकसान होने की जानकारी नहीं है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft