Saturday ,October 19, 2024
होमछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, इस इलाके में मची अफरातफरी, घर छोड़कर बाहर भागे लोग...

छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, इस इलाके में मची अफरातफरी, घर छोड़कर बाहर भागे लोग

 Newsbaji  |  Aug 13, 2023 10:38 AM  | 
Last Updated : Aug 13, 2023 10:40 AM
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

पेंड्रा. छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. सुबह करीब 9:09 बजे जैसे ही लोगों को एहसास हुआ, अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए और खुली जगहों पर पनाह ली. काफी देर तक अफरातफरी मची रही.

बता दें कि अभी तक भूकंप का केंद्र कहां था और इसकी तीव्रता कितनी थी इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है. बहरहाल लोगों में दहशत बरकरार है. उनका कहना है कि सुबह से सबकुछ सामान्य चल रहा था. अधिकांश लोग घरों पर ही थे. कामकाजी भी निकलने की तैयारी में थे. अवकाश होने की वजह से भी अधिकांश घरों में ही मौजूद थे और स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चे भी. तभी उन्हें जमीन हिलने का आभास हुआ.

 मची अफरातफरी
जैसे ही सुबह 9:09 बजे के आसपास कंपन महसूस हुई, अफरातफरी मच गई. लोग घरों के सदस्यों को लेकर बाहर की ओर दौड़ने लगे. अधिकांश सड़कों पर आ गए और खुली जगहों पर पहुंचने लगे. इसके बाद ही सभी ने राहत की सांस ली.

बाहर ही जुटे रहे लोग
एक बार झटके महसूस होने के बाद भी लोग वापस अपने घरों में जाने से डरते रहे. दरअसल, उन्हें आशंका थी कि दोबारा भी भूकंप के झटके आ सकते हैं. बाद में आश्वस्त होने के बाद घरों में गए. हालांकि अभी भी वे सतर्क हैं.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft