Friday ,October 18, 2024
होमछत्तीसगढ़वाह...! दुर्ग से विशाखापत्तनम का सफर बस 8 घंटे में, जय हो वंदेभारत, पढ़ें डिटेल...

वाह...! दुर्ग से विशाखापत्तनम का सफर बस 8 घंटे में, जय हो वंदेभारत, पढ़ें डिटेल

 Newsbaji  |  Apr 09, 2024 12:37 PM  | 
Last Updated : Apr 09, 2024 12:45 PM
दुर्ग से विशाखापत्तनम के बीच वंदेभारत ट्रेन चलेगी.
दुर्ग से विशाखापत्तनम के बीच वंदेभारत ट्रेन चलेगी.

दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग, भिलाई में रहने वाले आंध्रा समाज और अन्य लोगों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. आचार संहिता हटने के साथ ही संभवत: जून में ही दुर्ग से विशाखापत्तनम के लिए वंदेभारत ट्रेन की सुविधा मिलने लगेगी. इससे 567 किलोमीटर की दूरी महज 8 घंटे में तय हो जाएगी. सुबह निकले तो दोपहर तक और वापसी में दोपहर में रवाना हुए तो रात 12 बजे से पहले दुर्ग पहुंच जाएंगे.

बता दें कि पूर्व में आंध्रा समाज के लोगों ने रायपुर डीआरएम से इस संबंध में मांग की थी, लेकिन वंदेभारत ट्रेन का आश्वासन देने या पत्राचार करने की बात कहने के बजाय टाल दिया था. इस बीच सीएम विष्णुदेव साय ने रेलमंत्री को पत्र लिखा था. अब जो जानकारी सामने आ रही है, उसके अनुसार, दुर्ग-विशाखापत्तनम वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी मिल गई है.

यही नहीं, बाकायदा ट्रेन का शेड्यूल भी तैयार कर लिया गया है. अब बस आचार संहिता हटने के बाद इसकी शुरुआत हो जाएगी और जल्द ही दुर्ग समेत भिलाई व आसपास के लोगों के लिए न सिर्फ विशाखापत्तनम बल्कि रूट पर पड़ने वाले रायपुर, महासमुंद होते हुए ओड‍िशा व आंध्र प्रदेश के वे विभिन्न शहर व स्टेशन जहां स्टॉपेज हैं, वहां कम समय में पहुंचना आसान हो जाएगा.

ये होगी टाइमिंग

  • दुर्ग से सुबह 6 बजे छूटेगी और दोपहर 2.30 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी.
  • दोपहर 3.15 बजे विशाखापट्टनम से छूटेगी और रात 11.50 बजे दुर्ग पहुंचेगी.

ये रहेंगे स्टॉपेज

  • रायपुर
  • लखोली
  • महासमुंद
  • खरियार-रोड
  • कांटा-भांजी
  • टिटलागढ़
  • सिंगापुर-रोड
  • रायगढ़ा
  • पार्वतीपुरम
  • विजयानगरम

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft