दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग, भिलाई में रहने वाले आंध्रा समाज और अन्य लोगों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. आचार संहिता हटने के साथ ही संभवत: जून में ही दुर्ग से विशाखापत्तनम के लिए वंदेभारत ट्रेन की सुविधा मिलने लगेगी. इससे 567 किलोमीटर की दूरी महज 8 घंटे में तय हो जाएगी. सुबह निकले तो दोपहर तक और वापसी में दोपहर में रवाना हुए तो रात 12 बजे से पहले दुर्ग पहुंच जाएंगे.
बता दें कि पूर्व में आंध्रा समाज के लोगों ने रायपुर डीआरएम से इस संबंध में मांग की थी, लेकिन वंदेभारत ट्रेन का आश्वासन देने या पत्राचार करने की बात कहने के बजाय टाल दिया था. इस बीच सीएम विष्णुदेव साय ने रेलमंत्री को पत्र लिखा था. अब जो जानकारी सामने आ रही है, उसके अनुसार, दुर्ग-विशाखापत्तनम वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी मिल गई है.
यही नहीं, बाकायदा ट्रेन का शेड्यूल भी तैयार कर लिया गया है. अब बस आचार संहिता हटने के बाद इसकी शुरुआत हो जाएगी और जल्द ही दुर्ग समेत भिलाई व आसपास के लोगों के लिए न सिर्फ विशाखापत्तनम बल्कि रूट पर पड़ने वाले रायपुर, महासमुंद होते हुए ओडिशा व आंध्र प्रदेश के वे विभिन्न शहर व स्टेशन जहां स्टॉपेज हैं, वहां कम समय में पहुंचना आसान हो जाएगा.
ये होगी टाइमिंग
ये रहेंगे स्टॉपेज
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft