Saturday ,November 23, 2024
होमछत्तीसगढ़यात्री ध्यान दें- चलेगी दुर्ग-पटना स्पेशल ट्रेन, गीतांजलि, कुर्ला, रायपुर-विशाखापत्तनम जैसी ट्रेनें प्रभावित...

यात्री ध्यान दें- चलेगी दुर्ग-पटना स्पेशल ट्रेन, गीतांजलि, कुर्ला, रायपुर-विशाखापत्तनम जैसी ट्रेनें प्रभावित

 Newsbaji  |  Apr 13, 2024 11:25 AM  | 
Last Updated : Apr 13, 2024 11:25 AM
गर्मी में कई स्पेशल ट्रेनें चलेंगी तो कुछ ट्रैक पर काम चलने की वजह से कैंसल रहेंगी.
गर्मी में कई स्पेशल ट्रेनें चलेंगी तो कुछ ट्रैक पर काम चलने की वजह से कैंसल रहेंगी.

बिलासपुर. रेलवे में कई जगहों पर तीसरी लाइन जोड़ने और मेंटेनेंस के काम किए जा रहे हैं. यही वजह है कि अलग-अलग रूट की कई ट्रेनों को एक निश्चित समय के लिए रद्द किया जा रहा है तो कुछ के मार्ग बदले गए हैं. वहीं गर्मी को बढ़ते हुए स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं. इसके तहत दुर्ग-पटना के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी. जबकि गीतांजलि, कुर्ला एक्सप्रेस, रायपुर-विशाखापत्तनम लिंक एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें कैंसल या प्रभावित रहेंगी.

बता दें कि रेलवे की ओर से चालीसगांव जंक्शन यार्ड का आधुनिकीकरण का कार्य व तीसरी रेलवे लाइन को जोड़ने का काम किया जाएगा. इसके चलते 16 अप्रैल को मुंबई से चलने वाली 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस मुंबई से दो घंटे 55 मिनट देरी से रवाना होगी. वहीं 15 अप्रैल को भुवनेश्वर से चलने वाली 112880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जलगांव-उधना जंक्शन-वसई रोड-ढिलवां होकर चलेगी.

लिंक स्पेशल रद्द
इसी तरह टिटलागढ़-सिंगापुर रोड सेक्शन में नान इंटरलाकिंग का काम किया जाएगा. इसके चलते 15 से 24 अप्रैल तक 08527 रायपुर-विशाखापत्तनम स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी. 08528 विशाखापटनम-रायपुर- स्पेशल पैसेंजर व 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड स्पेशल पैसेंजर भी कैंसल रहेंगी. जबकि 16 से 25 अप्रैल तक 08276 जूनागढ़ रोड-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी. वहीं 15 और 18 अप्रैल को 18573 विशाखापत्तनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस 2.30 घंटे और 22 अप्रैल को 12808 निजामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से रवाना होगी.

दुर्ग-पटना के बीच 3 फेरों के लिए स्पेशल ट्रेन
इन सबके बीच गर्मी में यात्रियों को होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उन्हें कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने रेलवे ने योजना बनाई है. इसके तहत दुर्ग-पटना-दुर्ग के बीच 3 फेरों के लिए समर वीकली स्पेशल ट्रेन शुरू किया जा रहा है. यह ट्रेन दुर्ग से 19, 26 अप्रैल व 3 मई को 08793 नंबर के साथ पटना के लिए तो पटना से 20, 27 अप्रैल व 4 मई को 08794 नंबर के साथ दुर्ग के लिए रवाना होगी. इस ट्रेन में 2 एसएलआर, दो सामान्य, 14 स्लीपर, 3 एसी थ्री व एक एसी-2 समेत कुल 22 कोच की सुविधा रहेगी.

दुर्ग-छपरा के बीच भी 3 फेरों के लिए समर स्पेशल
इसी तरह दुर्ग-छपरा-दुर्ग के बीच भी 3 फेरों के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. ट्रेन नंबर 08795 दुर्ग-छपरा समर स्पेशल दुर्ग से 15, 22 व 29 अप्रैल को और08796 छपरा-दुर्ग समर स्पेशल छपरा से 16, 23 व 30 अप्रैल  को छुटेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर/एसएलआरडी, 2 सामान्य, 14 स्लीपर, तीन एसी-थ्री, एक एसी टू समेत कुल 22 कोच रहेंगे.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft