दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से होकर गुजरने वाली शिवनाथ नदी पर 16 करोड़ 40 लाख 62हजार रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है. पहली बारिश में ही इसके लिए तैयार किए गए स्ट्रक्चर का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया. लापरवाही ये कि इतना विशाल स्ट्रक्चर तैयार था और देखरेख करने वाला कोई नहीं, लोग मौके पर खड़े होकर वीडियो बना रहे थे. लाखों का नुकसान सो अलग.
दुर्ग जिले में शिवनाथ नदी पर बन रहा पुल का स्ट्रक्चर भरभराकर गिर गया...
— NewsBaji (@NewsBaji) June 28, 2023
पूरी खबर यहां पढ़ें: https://t.co/3zBGhWWrvK pic.twitter.com/6fUHDy952r
बता दें कि शिवनाथ नदी दुर्ग जिले में धमधा ब्लॉक से होकर गुजरी है. यहां पर सागनी घाट पर इस पुल के निर्माण को राज्य सरकार ने मंजूरी दी थी. पीडब्ल्यूडी के सेतु संभाग ने इसके निर्माण के लिए इसे ठेके पर दिया है. ठेकेदार ने पुल के कुछ हिस्से को बनाने के बाद इस बड़े हिस्से के लि स्ट्रक्चर तैयार किया था. बाकायदा रॉड बांधने के अलावा बेस आदि का भी काम हो चुका था. लेकिन, धीमी गति के कारण बारिश शुरू होने तक इसे पूरा नहीं किया गया. नतीजा ये बड़ी घटना हो गई.
पहली बारिश भी न सह सका
लोग अब इस घटिया निर्माण पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं. उनका कहना है कि काम कैसे किया जा रहा था उसका अंदाजा इस लेटलतीफी और पहली ही बारिश में इस तरह स्ट्रक्चर के गिरने से इसकी गुणत्ता क्या रही होगी.
लाखों का नुकसान
कुल 400 मीटर लंबे निर्माणाधीन पुल का एक बड़ा स्ट्रक्चर तैयार था, जिसकी जलसमाधि हो गई है. वहीं पानी के बहाव में वह बीच-बीच से बिखरकर गहरे हिस्से में समा गया है. ऐसे में इससे कुछ हासिल होने की उम्मीद भी किसी को नहीं है.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft