बिलासपुर. दुर्ग से रायपुर, उसलापुर, पेंड्रारोड होकर चलने वाली दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट है. नान इंटरलॉकिंग का काम चलने के कारण इसके रूट में बदलाव किया गया है. ऐसे में यात्रा के दौरान बीच में कहीं उतरने की योजना हो तो नए रूट को जरूर पढ़ लें ताकि आपका स्टेशन मिस न हो जाए.
बता दें कि यह ट्रेन दुर्ग से छूटकर रायपुर, उसलापुर, पेंड्रारोड होते हुए वाराणसी डिवीजन के स्टेशनों से होते हुए प्रयागराज से नवतनवा पहुंचती है. वापसी में भी नवनतवा से इसी रूट पर आती है. लेकिन, अभी वाराणसी डिवीजन के औड़िहार-भटनी सेक्शन पर काम चल रहा है. ऐसे में कई ट्रेनों के साथ इसके भी रूट में बदलाव किया गया है.
1 नवंबर को दूसरे रूट पर चलेगी ट्रेन
दुर्ग से नवतनवा एक्सप्रेस 1 नवंबर को दुर्ग से रवाना होकर मानिकपुर-प्रयागराज-अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर जंक्शन के मार्ग से चलेगी.
5 को बदले मार्ग से वापसी
इसी तरह नवतनवा से रवाना होने वाली ट्रेन 5 नवंबर को नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या-सुल्तानपुर-प्रयागराज जंक्शन होते हुए दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
समय में भी बदलाव
इन सबके बीच यह ट्रेन 29 अक्टूबर और तीन नवंबर को नवतनवा से रवाना होने वाली 18202 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट देरी से रवाना होगी. वहीं इसका असर सभी स्टेशनों में पहुंचने के समय पर होगा. यानी ट्रेन विलंब से पहुंचेगी.
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft