अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के ग्राम सुपलगा में अंधविश्वास के कारण एक युवक की जान जाते-जाते बची. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से झुलस गया था. लेकिन इलाज के बजाय, उसके परिजन ने अंधविश्वास के चलते उसे गोबर के गड्ढे में घंटों तक गाड़े रखा. यह मामला एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में फैली अंधविश्वासी परंपराओं की ओर ध्यान आकर्षित कर रहा है, जो अब भी लोगों की जान पर भारी पड़ रही हैं.
ग्रामीण इलाकों में अक्सर यह धारणा होती है कि आकाशीय बिजली के झटके से प्रभावित व्यक्ति को गोबर में दबाने से उसकी चोट ठीक हो जाती है. गोबर को उपचारात्मक मानकर इस तरह का इलाज किया जाता है. विशेषज्ञों के अनुसार, यह केवल अंधविश्वास है और इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. उल्टा, यह व्यक्ति की जान को और भी खतरे में डाल सकता है क्योंकि तुरंत मेडिकल मदद न मिलने से स्थिति बिगड़ सकती है.
मेडिकल मदद से बचाई गई जान
गांव के एक समझदार व्यक्ति ने युवक की हालत देखकर 108 एंबुलेंस को कॉल किया. एंबुलेंस के पहुंचने पर युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने बताया कि समय पर मेडिकल सहायता न मिलने से उसकी स्थिति और गंभीर हो सकती थी. डॉक्टरों के अनुसार, बिजली के झटके के मामले में प्राथमिक चिकित्सा बेहद जरूरी होती है और इसका त्वरित इलाज ही व्यक्ति की जान बचा सकता है.
अंधविश्वास से होने वाले खतरे
ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा के प्रति जागरूकता की कमी के कारण लोग अक्सर अंधविश्वास के शिकार हो जाते हैं. बिजली का झटका लगने पर व्यक्ति को अस्पताल ले जाने के बजाय गोबर में दबाने जैसे उपाय आज भी अपनाए जाते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के अंधविश्वास से लोगों की जान को अनावश्यक खतरा होता है. जागरूकता फैलाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाने चाहिए ताकि लोग आधुनिक चिकित्सा के महत्व को समझ सकें.
जागरूकता अभियान की है जरूरत
यह घटना फिर से इस ओर इशारा करती है कि ग्रामीण इलाकों में अंधविश्वास से संबंधित जागरूकता अभियान चलाना आवश्यक है. स्वास्थ्य विभाग और सामाजिक संगठनों को मिलकर गांवों में शिक्षा और जागरूकता फैलानी चाहिए, ताकि लोग अंधविश्वास को छोड़कर आधुनिक चिकित्सा का सहारा लें. ऐसे मामलों में सही समय पर मेडिकल सहायता ही लोगों की जान बचा सकती है.
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft