Friday ,November 29, 2024
होमछत्तीसगढ़नशीले सामान की तस्करी में छत्तीसगढ़ 14 वें नंबर पर, साल-दर-साल बढ़ रहे मामले, जानें आंकड़ा...

नशीले सामान की तस्करी में छत्तीसगढ़ 14 वें नंबर पर, साल-दर-साल बढ़ रहे मामले, जानें आंकड़ा

 Newsbaji  |  Aug 05, 2023 04:45 PM  | 
Last Updated : Aug 05, 2023 04:45 PM
छत्तीसगढ़ में ड्रग्स तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में ड्रग्स तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

रायपुर. नशीले पदार्थ बेचने, तस्करी करने के मामले छत्तीसगढ़ में बढ़ते ही जा रहे हैं. ये हम नहीं कह रहे बल्कि नेशनल क्राइम रिसर्च ब्यूरो की रिपोर्ट के आंकड़े कह रहे हैं. यही नहीं, तस्करी के इस मामले में हमारा प्रदेश पूरे देश में 14 वें नंबर पर है.

दरअसल, एनसीआरबी ने जो रिपोर्ट सार्वजनिक की है वह 2019, 2020 और 2021 के हैं. इनके आंकड़ों पर गौर करें तो इस मामले में पकड़े गए आरोपियों की संख्या पहले साल कम है तो दूसरे साल उससे ज्यादा और फिर 2021 में यह बढ़कर 1,620 पर पहुंच गया. जबकि पकड़ में नहीं आए मामले तो और होंगे. साफ है कि अपना प्रदेश भी उड़ता छत्तीसगढ़ बनने को उतारू है.

ये हैं 3 साल के आंकड़े
2019 - 920
2020 - 1,237
2021 - 1,620

ये हैं दर्ज मामले
2019 - 707
2020 - 875
2021 - 1,123

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft