रायपुर. नशीले पदार्थ बेचने, तस्करी करने के मामले छत्तीसगढ़ में बढ़ते ही जा रहे हैं. ये हम नहीं कह रहे बल्कि नेशनल क्राइम रिसर्च ब्यूरो की रिपोर्ट के आंकड़े कह रहे हैं. यही नहीं, तस्करी के इस मामले में हमारा प्रदेश पूरे देश में 14 वें नंबर पर है.
दरअसल, एनसीआरबी ने जो रिपोर्ट सार्वजनिक की है वह 2019, 2020 और 2021 के हैं. इनके आंकड़ों पर गौर करें तो इस मामले में पकड़े गए आरोपियों की संख्या पहले साल कम है तो दूसरे साल उससे ज्यादा और फिर 2021 में यह बढ़कर 1,620 पर पहुंच गया. जबकि पकड़ में नहीं आए मामले तो और होंगे. साफ है कि अपना प्रदेश भी उड़ता छत्तीसगढ़ बनने को उतारू है.
ये हैं 3 साल के आंकड़े
2019 - 920
2020 - 1,237
2021 - 1,620
ये हैं दर्ज मामले
2019 - 707
2020 - 875
2021 - 1,123
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft