रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होने में अभी करीब 14 महीनों का समय है, परंतु इससे पहले ही भाजपा मुद्दों पर फोकस करना शुरु कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि 30 जून 2022 को छत्तीसगढ़ के कुछ शहरों में पड़े आयकर छापे में करोड़ों के अवैध लेनदेन के सबूत मिले हैं। साढ़े 9 करोड़ नगदी के साथ ज्वेलरी भी जब्त हुई है।
डॉ रमन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया कि अवैध लेन-देन के कागजात और डिजिटल सबूत कारोबारियों के पास से मिले हैं। इनसे पता चलता है कि कोरबा में जमीन की खरीद-फरोख्त में करोड़ों रुपए के काले धन का इस्तेमाल किया गया है। कोल वाशरी बनाई जा रही है। एक कारोबारी के रिश्तेदारों, वकील और उससे जुड़े दूसरे लोगों के यहां भी कालेधन से खरीदी गई करोड़ों की जमीन-जायजाद और जेवरात मिले हैं।
उन्होंने व्यवस्था के भ्रष्ट होने का आरोप लगाते हुए कहा कि आने वाले चुनावों में इस मुद्दे को लेकर भाजपा जनता के बीच जाएगी और बताएगी कि कैसे प्रदेश में भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है। डॉ रमन सिंह ने कहा कि आयकर विभाग की रेड ने छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार का दस्तावेजी प्रमाण दिया है, अभी तो इस भ्रष्टाचार का एक छोटे हिस्से का खुलासा हुआ है। अंदर कितने पैसे का फ्लो हो रहा है, डिटेल जांच में सामने आएगा।
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft