रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को दीपावली से पहले बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ते (DA) में 4% की वृद्धि की घोषणा की है. इससे कर्मचारियों का DA 46% से बढ़कर 50% हो जाएगा. इस वृद्धि का लाभ 1 अक्टूबर 2024 से प्रभावी होगा, जिससे कर्मचारियों और पेंशनरों को सीधा फायदा मिलेगा.
यह घोषणा मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक से पहले की, जिसे राज्य के कर्मचारियों के लिए एक अहम तोहफा माना जा रहा है. राज्य सरकार ने कर्मचारियों के हित में अन्य बड़े फैसले भी लिए हैं, जैसे सातवें वेतनमान के एरियर्स की अंतिम किस्त का भुगतान और पंचायत सचिवों की हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान.
सरकार ने कर्मचारियों की समस्याओं को हल करने के लिए एक समिति का गठन भी किया है, जो इन मुद्दों पर गहराई से काम करेगी. इस महंगाई भत्ते में वृद्धि से राज्य के लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी राहत मिलेगी, खासकर बढ़ती महंगाई के बीच.
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह कदम राज्य की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है और इससे सरकारी सेवाओं में लगे कर्मचारियों का मनोबल भी बढ़ेगा.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft