रायपुर. रायपुर में हवाई यात्रा की बढ़ती मांग के चलते अगले दो महीनों में पटना, जयपुर और सूरत के लिए सीधी उड़ानें शुरू होने जा रही हैं. विमानन कंपनी के अधिकारियों ने इन मार्गों पर सर्वे का काम पूरा कर लिया है. दिसंबर के अंत या जनवरी के पहले सप्ताह तक इन शहरों के लिए फ्लाइट्स की टाइमिंग तय कर उड़ानों की शुरुआत की योजना है. यह कदम यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए उठाया जा रहा है.
रायपुर से जयपुर और पटना के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने की मांग कई वर्षों से की जा रही है. यात्रियों और टूर ऑपरेटर्स द्वारा समय-समय पर पत्राचार कर इन रूटों पर सुविधाएं बढ़ाने की गुजारिश की गई थी. इन शहरों के लिए सीधी फ्लाइट की मांग की पुष्टि करते हुए, हवाई यात्रियों ने लगातार इस सुविधा की आवश्यकता जताई थी. अब यह सेवा शुरू होने से यात्री इन रूटों पर सीधे और सुगम तरीके से सफर कर पाएंगे.
चौथे एयरोब्रिज की तैयारी
रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर बढ़ती यात्री संख्या को देखते हुए चौथे एयरोब्रिज का प्रस्ताव तैयार किया गया है. वर्तमान में, एयरपोर्ट में तीन एयरोब्रिज हैं, लेकिन यात्री संख्या में निरंतर वृद्धि को देखते हुए एक और एयरोब्रिज की आवश्यकता महसूस की गई है. चौथे एयरोब्रिज के बनने से यात्रियों को और अधिक सुविधाएं मिलेंगी और हवाई सफर का अनुभव अधिक सहज होगा.
रिटेल स्टोर्स की भी शुरुआत
यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए, एयरपोर्ट पर नए रिटेल स्टोर्स भी खोले गए हैं. यात्रियों की संख्या में हो रही वृद्धि को देखते हुए, एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है, ताकि लोग अपने सफर के दौरान विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठा सकें. यह कदम हवाई अड्डे पर यात्रियों के अनुभव को और अधिक आनंदमय बनाने के लिए उठाया गया है.
20 लाख से अधिक यात्रिरयों ने भरी उड़ान
इस वर्ष जनवरी से अक्टूबर तक रायपुर एयरपोर्ट से 20 लाख से अधिक यात्रियों ने उड़ान भरी है. इसके साथ ही हर साल लगभग 3.50 लाख यात्री रायपुर एयरपोर्ट से विदेश यात्रा पर जाते हैं. यह संख्या एयरपोर्ट पर बढ़ते यात्री यातायात को दर्शाती है, और इस वजह से रायपुर एयरपोर्ट अब एक महत्वपूर्ण हवाई अड्डा बनता जा रहा है.
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
खराब बीज ने चौपट की खरबूजा-तरबूज की फसल! सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद, किसानों के सामने आर्थिक संकट
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft