Thursday ,November 21, 2024
होमछत्तीसगढ़रायपुर एयरपोर्ट से दुबई व सिंगापुर के लिए सीधी उड़ान!.. CM साय ने दिल्ली में की चर्चा, इन पर भी बनी बात...

रायपुर एयरपोर्ट से दुबई व सिंगापुर के लिए सीधी उड़ान!.. CM साय ने दिल्ली में की चर्चा, इन पर भी बनी बात

 Newsbaji  |  Nov 20, 2024 04:01 PM  | 
Last Updated : Nov 20, 2024 04:01 PM
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु मोहन नायडू से मुलाकात कर चर्चा की.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु मोहन नायडू से मुलाकात कर चर्चा की.

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात कर रायपुर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाओं से जोड़ने की दिशा में ठोस कदम उठाए. केंद्रीय मंत्री ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने पर सहमति व्यक्त की है. रायपुर से सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी उड़ानों की आवश्यकता पर भी चर्चा हुई, जिससे छत्तीसगढ़ की वैश्विक कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा. मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय यात्री ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए इन मार्गों को व्यावसायिक रूप से लाभकारी बताया.

रायपुर में बनेगा केंद्रीय कार्गो हब
राज्य में कार्गो सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए रायपुर एयरपोर्ट पर एक केंद्रीय कार्गो हब विकसित करने की प्रक्रिया पर भी चर्चा हुई. इस प्रस्ताव को केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक रूप से स्वीकार किया. मुख्यमंत्री ने बताया कि इस हब से कृषि और बागवानी उत्पादों के परिवहन को बढ़ावा मिलेगा. इसके माध्यम से राज्य के किसानों और उद्यमियों को उनके उत्पादों के परिवहन में सहूलियत मिलेगी, जिससे राज्य की आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी.

नए घरेलू मार्गों पर उड़ान सेवाओं की तैयारी
रायपुर एयरपोर्ट से पटना और रांची के लिए सीधी उड़ानों की शुरुआत की सहमति मिली है. इसके अलावा अंबिकापुर एयरपोर्ट को रायपुर, वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या जैसे प्रमुख शहरों से जोड़ने के लिए नई उड़ानों की मांग पर भी चर्चा हुई. सांस्कृतिक और खनिज संपदा से समृद्ध इन क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी से व्यापार, पर्यटन, और क्षेत्रीय विकास को प्रोत्साहन मिलेगा.

बिलासपुर और जगदलपुर एयरपोर्ट पर सुधार की पहल
बिलासपुर एयरपोर्ट को 3C IFR कैटेगरी में अपग्रेड करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसमें रेडियो नेविगेशन सिस्टम डीवीओआर की इंस्टॉलेशन प्रक्रिया को तेज करने का आग्रह किया गया. नाइट लैंडिंग की सुविधा को जल्द शुरू करने पर सहमति जताई गई. जगदलपुर एयरपोर्ट पर क्षेत्रीय उड़ान कनेक्टिविटी (RCS) की बहाली और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रायपुर-जगदलपुर मार्ग पर इंडिगो की उड़ान सेवा को पुनः चालू करने पर चर्चा हुई.

हवाई कनेक्टिविटी से राज्य के विकास को बढ़ावा
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू हवाई कनेक्टिविटी के विस्तार से आर्थिक, सांस्कृतिक और पर्यटन क्षेत्र को नई ऊंचाई मिलेगी. विशेष रूप से रायपुर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिलने से राज्य में निवेश और व्यापारिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा. केंद्रीय मंत्री ने सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया, जिससे छत्तीसगढ़ के हवाई नेटवर्क को और मजबूत करने की उम्मीद जगी है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft