रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजनीति में चुनावी साल में उथल-पुथल जारी है. इसी कड़ी में एक दिग्गज राजनीतिज्ञ समेत 3 महत्वपूर्ण व्यक्ति बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इसमें लोरमी विधायक व पहले कांग्रेस और फिर जकांछ का दामन थामने वाले धर्मजीत सिंह बड़ा नाम है. उनके अलावा रिटायर्ड आईएफएस एसएसडी बड़गैया व धर्मेंद्र गिरि गोस्वामी ने भी बीजेपी ज्वाइन की है.
रायपुर में बीजेपी के मुख्यालय एकात्म परिसर में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह व प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव समेत अन्य दिग्गजों की मौजूदगी में तीनों को पार्टी का गमछा पहनाकर प्रवेश दिया गया है.
लोरमी से सक्रिय रहे हैं धर्मजीत
बता दें कि बिलासपुर निवासी धर्मजीत सिंह मुंगेली जिले के लोरमी को अपना कर्मस्थल बनाकर रखे हुए हैं. पूर्व में जब वे कांग्रेस में थे तब भी यहीं से चुनाव जीतते आ रहे हैं. पूर्व सीएम अजीत जोगी ने जब अपनी नई पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ बनाई, तब वे उनके साथ चले गए. तब भी उन्होंने लोरमी से चुनाव जीता था. हालांकि उससे पहले वे 2013 में बीजेपी के तोखन साहू से हार चुके थे. बाद में अमित जोगी के साथ धर्मजीत सिंह की तल्खी बढ़ने लगी थी. उसी समय से कयास लगाए जाते रहे कि वे बीजेपी में जाएंगे. लेकिन, अब उन्होंने अंतिम मुहर लगा दी है.
बिलासपुर व लोरमी में पदस्थ रहे बड़गैया
भारतीय वन सेवा के अफसर रहे एसएसडी बड़गैया ने लोरमी व अचानकमार टाइगर रिजर्व समेत बिलासपुर में लंबे समय तक सेवा देने वाले एसएसडी बड़गैया बड़ा व चर्चित चेहरा रहा है. लोगों विशेषकर पत्रकारों के बीच मित्रता के लिए वे जाने जाते रहे हैं.
सपा ने बसपा के साथ किया विश्वासघात, अखिलेश को माफ नहीं किया जा सकता, मायावती ने तोड़ी चुप्पी
IPS अधिकारियों के ट्रांसफऱ, 9 जिलों के SP बदले गए, 20 अफसरों को नए प्रभार
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft