Saturday ,October 19, 2024
होमछत्तीसगढ़आंध्रप्रदेश में डिरेलमेंट, बस्तर की इकलौती रेललाइन बंद, किरंदुल से गई ट्रेन को ओडिशा से लौटाना पड़ा...

आंध्रप्रदेश में डिरेलमेंट, बस्तर की इकलौती रेललाइन बंद, किरंदुल से गई ट्रेन को ओडिशा से लौटाना पड़ा

 Newsbaji  |  Feb 02, 2023 11:42 AM  | 
Last Updated : Feb 02, 2023 11:42 AM
मालगाड़ी किरंदुल-विशाखापत्तनम मार्ग में मालगाड़ी बेपटरी।
मालगाड़ी किरंदुल-विशाखापत्तनम मार्ग में मालगाड़ी बेपटरी।

जगदलपुर. बस्तर की लाइफ लाइन मानी जाने वाली इकलौती रेललाइन तब अचानक ठप पड़ गई, जब​ आंध्रप्रदेश में डिरेलमेंट की घटना हो गई। दरअसल, बस्तर के ही बचेली से आयरन ओर लेकर विशाखापत्तनम जा रहे मालगाड़ी गुरुवार की सुबह बेपटरी हुई है। इस घटना में मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतरे हैं। इसके साथ ही किरंदुल से रवाना हुई पैसेंजर ट्रेन को ओडिशा के कोरापुट से वापस बुलाना पड़ा। वहीं इस मार्ग की दूसरी सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

आपको बता दें कि घटना गुरुवार की सुबह 6.25 बजे शिवलिंगपुरम और बोद्दावारा स्टेशन के बीच हुई है। छत्तीसगढ़ के बस्तर में रेलवे सुविधा के नाम पर एकमात्र यही लाइन है जो इस पूरे इलाके को रेलवे के मुख्यमार्ग से जोड़ता है। इसी के तहत किरंदुल से मार्ग की शुरुआत होकर जगदलपुर, बचेली होते हुए ओडिशा में प्रवेश करती है। यहां के कोरापुट स्टेशन से होते ये लाइन ओराकु व कोट्टावालसा होकर विशाखापत्तनम तक जाती है। जैसे ही इस मार्ग में ये घटना हुई, वैसे ही ट्रेनों का आवागमन ही बंद हो गया।

घटना के बाद विशाखापत्तनम—किरंदुल पैसेंजर को कैंसल कर दिया गया। जबकि किरंदुल से रवाना होकर कोरापुट स्टेशन पहुंची पैसेंजर ट्रेन को वाप किरंदुल लाया गया। इससे यात्रियों में अफरातफरी मची रही। आपको हैरानी होगी कि इकलौती लाइन होने के चलते अक्सर यहां इसी तरह ट्रेनों को वापस लौटाया जाता है। फिर भी कई यात्री इससे अनभिज्ञ रहते हैं। यहां भी उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था। बहरहाल बचाव और राहत के कार्य जारी हैं। डीआरएम अनूप सतपथी समेत अन्य रेल अफसर घटना स्थल पहुंच चुके हैं।

टनल के पास हुई घटना
जानकारी के मुताबिक, ये घटना जिस जगह पर हुई है वह सिंगल लाइन है और सुरंग रेल पथ (टनल) के सामने स्थित है। गनीमत रही कि सुरंग के अंदर या उससे लगे क्षेत्र में नहीं हुई, वरना राहत व बचाव कार्य बेहद कठिन हो जाता।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft