कवर्धा. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा उस वक्त असहज हो गए जब कवर्धा में अपने हेलिकॉप्टर से नीचे उतरे. मौके से पुलिस की टीम व अफसर गायब थे. बल्कि मौके पर उनके प्रशंसक पहुंच गए. सुरक्षा में इस चूक को लेकर वे नाराज दिखे. दरअसल, उतरना उन्हें कहीं और था, लेकिन पायलट ने हेलिकॉप्टर कहीं और उतार दिया.
दरअसल, कवर्धा पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा के हेलिकॉप्टर को पुलिस लाइन ग्राउंड में लैंड करना था. यहां पुलिस बल तैनात हो चुका था. ऐन वक्त पर पायलट ने धोखे से हेलिकॉप्टर को उसने पीजी कॉलेज ग्राउंड में लैंड कर दिया. यहां डिप्टी सीएम उतरे तो न तो उनकी सुरक्षा में पुलिस का कोई जवान मौजूद था और न ही उनका नेतृत्व व स्वागत के लिए कोई पुलिस अफसर की ही मौजूदगी थी.
बाइक से पहुंचे सांसद प्रत्याशी के घर
मौके पर आसपास मौजूद उनके प्रशंसक जुट गए. हालांकि डिप्टी सीएम ने उनसे आत्मीय मुलाकात की, लेकिन सुरक्षा में इस तरह की चूक से वे पुलिस अफसरों से नाराज भी हुए. इसके बाद बाइक की व्यवस्था कर उन्हें सांसद प्रत्याशी संतोष पांडेय के निवास जाना पड़ा. इसके बाद उन्होंने पुलिस प्रशासन पर अपनी नाराजगी जताई.
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft