Friday ,October 18, 2024
होमछत्तीसगढ़इस बार नगर निगमों, नगर पाल‍िकाओं और नगर पंचायतों में चुनाव से पहले बदल जाएगा वार्डों का नक्शा, जानें डिटेल...

इस बार नगर निगमों, नगर पाल‍िकाओं और नगर पंचायतों में चुनाव से पहले बदल जाएगा वार्डों का नक्शा, जानें डिटेल

 Newsbaji  |  Jun 11, 2024 03:51 PM  | 
Last Updated : Jun 11, 2024 03:51 PM
प्रदेश के नगरीय निकायों के वार्डों का परिसीमन होगा.
प्रदेश के नगरीय निकायों के वार्डों का परिसीमन होगा.

रायपुर. नगरीय निकाय चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में वार्डों का परिसीमन किया जाएगा. यह निर्णय राज्य सरकार ने जनसंख्या के हिसाब से वार्डों का पुनर्गठन करने के उद्देश्य से लिया है. इस प्रक्रिया में नए वार्ड बनाए जाएंगे और जिन वार्डों में जनसंख्या ज्यादा है और दूसरे वार्ड में कम है, वहां समायोजन किया जाएगा.
इस संबंध में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को पत्र लिखा है.

पत्र में नगरीय निकायों के वार्डों के परिसीमन के लिए आदेश दिए गए हैं और इस कार्य के लिए आवश्यक गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं. परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वार्डों का आरक्षण भी किया जाएगा, जिसके आधार पर आगामी नगरीय निकाय चुनाव संपन्न होंगे.

वर्तमान में प्रदेश के 33 जिलों में कुल 184 नगरीय निकाय हैं. इनमें 14 नगर निगम, 48 नगरपालिका और 122 नगर पंचायत शामिल हैं. राज्य सरकार का यह कदम स्थानीय प्रशासन को अधिक संगठित और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से लिया गया है.

ये होंगे काम
आबादी के हिसाब से वार्डों का पुनर्गठन:
प्रत्येक वार्ड की जनसंख्या का ध्यान रखते हुए नए वार्ड बनाए जाएंगे. ऐसे वार्ड जहां जनसंख्या अधिक है, उन्हें विभाजित किया जाएगा, और कम जनसंख्या वाले वार्डों का समायोजन किया जाएगा.

नए वार्डों का निर्माण: आवश्यकता अनुसार नए वार्डों का निर्माण किया जाएगा ताकि जनसंख्या का समान वितरण हो सके.

आरक्षण प्रक्रिया: परिसीमन के बाद वार्डों का आरक्षण किया जाएगा, जिससे सभी वर्गों का उचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जा सके.

इस वजह से परिसीमन
जनसंख्या के हिसाब से वार्डों का समायोजन करके संसाधनों का समान वितरण सुनिश्चित करना.
स्थानीय प्रशासन को अधिक संगठित और प्रभावी बनाना.
सभी वर्गों का उचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना.

प्रदेश में नगरीय निकाय

  • नगर निगम 14
  • नगरपालिका 48
  • नगर पंचायत 122
  • कुल नगरीय निकाय 184

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft