रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दुखद खबर है. यहां एशियन अंडर 14 टेनिस कंपीटिशन के लिए टीमें पहुंची हुई हैं. दिल्ली टीम के साथ आए कोच शाम को खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे रहे थे. तभी अचानक जमीन पर गिर गए. सीपीआर देने के बाद भी उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.
बता दें कि मामला रायपुर के जोरा स्थित न्यू इंटरनेशनल टेनिस स्टेडियम का है. दरअसल, यहां बीते शनिवार से ही एशियन अंडर 14 टेनिस प्रतियोगिता शुरू हुई है. इसके लिए दिल्ली की टीम भी पहुंची है. इस टीम के साथ उनके कोच 50 वर्षीय शरद कुमार राजपूत भी आए थे. शाम करीब 5:30 बजे वे अपनी टीम को प्रशिक्षण दे रहे थे.
इसी दौरान अचानक वे जमीन पर गिर गए. मौके पर कोचिंग स्टाफ के दूसरे सदस्य और अन्य लोग मौके पर पहुंचे. इस दौरान तत्काल ही उन्हें सीपीआर भी दिया गया, ताकि सांस लौट आए. ये कोशिश नाकाम रही. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, तो डॉक्टरों ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया.
वहीं शव का पीएम भी कराया गया है, जिसमें पता चला है कि कॉर्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हुई है. इस संबंध में बताया गया है कि शरद कुमार का शव उनके परिजनों को सौंपा गया है, ताकि दिल्ली ले जाकर वहां अंतिम संस्कार किया जा सके. वहीं संघ की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई है.
रूंगटा पब्लिक स्कूल में यूथ सम्मेलन, वैश्विक मुद्दों पर समझ विकसित करना था उद्देश्य, रहा सफल
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft