Friday ,November 22, 2024
होमछत्तीसगढ़महंत के खिलाफ FIR और आचार संहिता में घेराव करने वाले गृहमंत्री के खिलाफ नहीं, कांग्रेसी पहुंचे आयोग कार्यालय...

महंत के खिलाफ FIR और आचार संहिता में घेराव करने वाले गृहमंत्री के खिलाफ नहीं, कांग्रेसी पहुंचे आयोग कार्यालय

 Newsbaji  |  Apr 06, 2024 05:35 PM  | 
Last Updated : Apr 06, 2024 05:35 PM
दीपक बैज अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ निर्वाचन आयोग कार्यालय पहुंचे.
दीपक बैज अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ निर्वाचन आयोग कार्यालय पहुंचे.

रायपुर. नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के खिलाफ पीएम मोदी को लेकर दिए बयान के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वहीं आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा भीड़ लेकर डॉ. महंत के बंगले का घेराव करने पहुंच गए थे, उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. ये मांग थी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज और उनके साथ राज्य निर्वाचन कार्यालय पहुंचे कांग्रेस‍ियों की.

बता दें कि शनिवार को पीसीसी चीफ समेत अन्य कांग्रेसी नेता राज्य निर्वाचन कार्यालय पहुंचे थे. यहां उन्होंने आरोप लगाया कि विजय शर्मा गृहमंत्री होकर कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं. चुनाव आदर्श आचार संहिता के बीच वे नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के बंगले का घेराव करने गए थे.

ये आचार संहिता का खुला उल्लंघन है. इस मामले में आयोग को तत्काल एफआईआर के निर्देश देने चाहिए. बैज ने ये आरोप भी लगाया कि कांग्रेस के खिलाफ आयोग की ओर से तत्काल एक्शन लिया जा रहा है. जबकि बीजेपी के खिलाफ आयोग मौन दिख रहा है. उन्होंने कहा कि अगर आयोग एफआईआर दर्ज नहीं करता है तो कांग्रेस भी प्रदर्शन करेगी.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft