रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के उरला-सिलतरा-तिल्दा औद्योगिक परिक्षेत्र में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला श्रीबजरंग पावर एंड इस्पात का है, जहां काम कर रहे एक श्रमिक के किलन में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और गांववालों ने यहां शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. मौके पर क्रांति सेना के कार्यकर्ता भी पहुंचे हुए हैं.
बता दें कि तिल्दा के टंडवा स्थित बजरंग पावर एंड इस्पात में ये घटना हुई है. यहां चिंतामणि यदु श्रमिक के रूप में काम कर रहा था. किलन के पास ही वह अपने काम में लगा हुआ था. बताया जा रहा है कि मौके पर सुरक्षा को लेकर किसी तरह का इंतजाम नहीं किया गया था. अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और सीधे किलन में जा गिरा.
जैसे ही हादसे का पता चला मजदूर भी आक्रोशित हो गए. इसके साथ ही परिजनों को सूचना दी गई. गांववाले भी बड़ी संख्या में पहुंच गए. वे शव को रखकर प्रदर्शन करने लगे. प्रबंधन की ओर से समझाइश के बाद भी वे मानने को तैयार नहीं थे. परिजन 25 लाख रुपये मुआवजे के साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft