बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के एकलव्य आवासीय स्कूल के हॉस्टल में बच्चों के खाने में मरा मेंढक मिला है. यही नहीं, जिस बेसन से पकोड़े बनाकर परोसा गया था, वह भी एक्सपायर्ड पाया गया है. इन दोनों का फोटो और वीडियो वायरल किया गया है. वहीं जैसे ही ये फोटो सामने आया है अफसरों और लोगों के बीच हड़कंप मच गया है.
बता दें कि राज्य सरकार आदिवासी वर्ग के पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहार बच्चों के लिए एकलव्य आवासीय विद्यालय संचालित करती है. बच्चे यहां रहकर पढ़ाई करते हैं. उनकी बेहतर शिक्षा व्यवस्था और रहने, खाने के लिए भारी-भरकम फंड भी जारी किया जाता है. प्रदेश के सभी जिलों में एक-एक आवासीय एकलव्य विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं.
अब यहां मौके पर क्या हालात हैं, इसका अंदाजा बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय में सामने आए मामले से लगाया जा सकता है. यहां बच्चों के अचार में मरा हुआ मेंढक मिला है. जबकि जिस बेसन से पकोड़े बनाकर परोसा गया था, उसके पैकेट को देखने पर पता चला कि उसका एक्सपायरी डेट समाप्त हो चुका था. साफ है कि बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन से खिलवाड़ करने का जतन किया जा रहा है, ताकि इससे पैसों की बचत कर अपनी जेब भर सकें.
रूंगटा पब्लिक स्कूल में यूथ सम्मेलन, वैश्विक मुद्दों पर समझ विकसित करना था उद्देश्य, रहा सफल
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft