दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम व गृहमंत्री विजय शर्मा शनिवार को जगदलपुर पहुंचे, जहां से वे दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के दर्शन करने भी गए. वहीं उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने बहुत दर्द दिया है. इनका हिसाब लिया जाएगा. वे चाहें तो मुध्यधारा में लौट आएं, उनके लिए दरवाजे अभी भी खुले हैं. वरना अंजाम भुगतने के लिए वे तैयार रहें.
बता दें कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद डिप्टी सीएम पहली बार बस्तर दौरे पर हैं. जगदलपुर से वे हेलिकॉप्टर से दंतेवाड़ा गए और मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना की. उनके साथ छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर, वन मंत्री केदार कश्यप, प्रदेशाध्यक्ष व विधायक किरण सिंहदेव भी मौजूद रहे. यहां डिप्टी सीएम ने पत्रकारों से चर्चा की.
नक्सलियों के लिए दरवाजे खुले
चर्चा के दौरान डिप्टी सीएम विजय ने कहा कि नक्सलियों के लिए मुख्यधारा में लौटने के रास्ते खुले हुए हैं. नक्सलियों ने बहुत दर्द दिए हैं. बीते दिनों नक्सलियों के ब्लास्ट में तीन जवानों के पैर कट गए हैं. यह बहुत तकलीफदेह है. मैंने उनसे अस्पताल में मुलाकात की. बहुत पीड़ा हुई. उनके परिजनों की पीड़ा को समझें. लेकिन, अब हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.
अब बीमारों को कांवड़ में ढोने की नहीं पड़ेगी जरूरत
इस बीच उनसे सवाल किया गया कि आपकी सरकार बनने के बाद भी मरीजों को यहां कांवड़ में ढोने की जरूरत पड़ रही है. इस पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि अभी हमारी सरकार बनी है. जल्द ही ऐसा माहौल निर्मित करेंगे कि दोबारा ऐसी जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके लिए गंभीरता से काम किया जाएगा.
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft