दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में नक्सलियों के फीड किए आईईडी की चपेट में आने से बस्तर फाइटर्स के 2 जवान बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया जा रहा है. वहीं सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा की संयुक्त टीम सर्चिंग कर रही है.
बता दें कि तीनों जिलों दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर के जवान एक साथ किरंदुल क्षेत्र के जंगल में सर्चिंग पर निकले हुए थे. इसी दौरान जब वे पीडिया के पास पहुंचे थे, तभी आईईडी की चपेट में आ गए. इससे दंतेवाड़ा निवासी 2 जवान राकेश और विकास सीधे चपेट में आए.
इससे वे बुरी तरह से जख्मी हो गए. तब साथी जवानों ने किसी तरह उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां प्रारंभिक उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए एयरलिफ्ट करने का फैसला किया गया. फिर दोनों को हेलिकॉप्टर के जरिए रायपुर लाया जा रहा है.
इस संबंध में दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने पुष्टि करते हुए बताया है कि पीडिया के पास जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जवान सर्चिंग पर निकले थे. तभी बस्तर फाइटर्स के दोनों जवान घायल हुए हैं. वहीं मौके पर मुठभेड़ जारी रहने की बात भी उन्होंने कही है.
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft