दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के बीजापुर जिले की सरहद पर घने जंगल के बीच सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जंग छिड़ा हुआ है. इस मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल होने की खबर है. वहीं उनके कैंप भी ध्वस्त किए गए हैं और बड़ी मात्रा में नक्सल सामान और उनके डेलीनीड्स के सामान भी जब्त किए गए हैं.
बता दें कि ये मुठभेड़ दंतेवाड़ा-बीजापुर सरहदी इलाके में पीडिया हितवार के जंगल में चल रहा है. ये पूरा इलाका घने जंगलों और घाटियों वाला इलाका है. यहां नेटवर्क कवरेज बिल्कुल भी नहीं है. ऐसे में शुरुआती सूचना के आधार पर बताया गया है कि सुरक्षा बलों व पुलिस के जवानों ने नक्सलियों पर हमला कर कइयों को घायल किया है.
वहीं बड़ी मात्रा में रसद व हथियार समेत उनके सामान कब्जे में लेने के अलावा उनके कैंप भी ध्वस्त कर दिए गए हैं. सूचना के अनुसार, मुठभेड़ अभी जारी था. वहां से जवानों के लौटने के बाद और जानकारियां सामने आएंगी.
बहरहाल फोर्स के लौटने का इंतजार किया जा रहा है. इन सबके बीच बता दें कि नए कैंप खुलने के साथ ही पुलिस व सुरक्षाबलों के जवानों की पैठ धुर नक्सल इलाकों में बढ़ी है. वहीं नक्सली बैकफुट पर हैं. यही वजह है कि जवानों को उन्हें खदेड़ने में लगातार कामयाबी हाथ लग रही है.
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft