Saturday ,November 23, 2024
होमछत्तीसगढ़दंतेवाड़ा नक्सल हमले में ये 10 जवान हुए शहीद, जानें उनका नाम, Video से अंदाजा लगाएं घटना की भयावहता...

दंतेवाड़ा नक्सल हमले में ये 10 जवान हुए शहीद, जानें उनका नाम, Video से अंदाजा लगाएं घटना की भयावहता

 Newsbaji  |  Apr 26, 2023 04:48 PM  | 
Last Updated : Apr 26, 2023 04:50 PM
दंतेवाड़ा में हुए आईईडी ब्लास्ट से सड़क पर गहरा गड्ढा हो गया है, जिससे घटना का अंदाजा लगाया जा सकता है.
दंतेवाड़ा में हुए आईईडी ब्लास्ट से सड़क पर गहरा गड्ढा हो गया है, जिससे घटना का अंदाजा लगाया जा सकता है.

दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में अरनपुर क्षेत्र में सर्चिंग कर लौट रहे जवानों की गाड़ी नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आ गई. इस घटना में डीआरजी के 10 जवानों के शहीद होने के साथ वाहन चालक की भी मौत हुई है. वीडियो में घटनास्थल का हाल देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जवानों का क्या हाल हुआ होगा. इन सबके बीच शहीद जवानों का नाम भी सामने आ गया है.

ये हैं शहीद जवान पदनाम के साथ
1. जोगा सोढ़ी प्रधान आरक्षक क्रमांक 74
2. मुन्नाराम कड़ती प्रधान आरक्षक क्रमांक 965
3. संतोष तामो प्रधान आरक्षक क्रमांक 901
4. दुल्गो मंडावी नव आरक्षक क्रमांक 542
5. लखमू मरकाम नव आरक्षक क्रमांक 289
6. जोगा कवासी नव आरक्षक क्रमांक 580
7. हरिराम मंडावी नव आरक्षक क्रमांक 888
8. राजू राम करटम गोपनीय सैनिक
9. जयराम पोड़ियाम गोपनीय सैनिक
10. जगदीश कवासी गोपनीय सैनिक

इन जवानों के साथ ही निजी वाहन के चालक धनीराम यादव की भी मौत हुई है.

केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने सीएम को किया फोन, ताम्रध्वज ने ये कहा
घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन कर हाल जाना है. साथ ही हरसंभव मदद का भी भरोसा दिलाया है. उन्होंने शहीद जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. वहीं छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि हालात को लेकर पल-पल नजर बनाए हुए हैं. जिले के एसपी के साथ ही पुलिस के अन्य अफसर भी मौके पर पहुंच रहे हैं. वहीं इन नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने की बात भी उन्हाेंने कही.

यहां देखें वीडियो:

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft