भिलाई. संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में नवरात्रि के अवसर पर डांडिया और गरबा नाइट का आयोजन किया गया. इस रंगारंग कार्यक्रम में सभी कॉलेजों के छात्र-छात्राओं और फैकल्टी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. संगीत से सजी इस शाम में छत्तीसगढ़ और देश के मशहूर डी.जे. ने धुनों का जादू बिखेरा, जिस पर सभी ने खूब नृत्य किया और आयोजन का आनंद उठाया.
कार्यक्रम की शुरुआत माता रानी की पूजा और गरबा स्थापना के साथ हुई. संजय रूंगटा, रजनी रूंगटा, साकेत रूंगटा, हर्षा रूंगटा समेत कॉलेज के सभी प्राचार्यों और डीन ने माता रानी की आरती कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. इस दौरान विभिन्न पुरस्कार भी दिए गए, जिसमें शीतल रुचि एंड ग्रुप ने बेस्ट गरबा डांस ग्रुप का पुरस्कार जीता, जबकि बेस्ट रनर अप गरबा डांस ग्रुप का खिताब श्रेजल एंड ग्रुप को मिला.
बेस्ट कपल डांस में चितेश्री परमार और प्रगति ने प्रथम स्थान हासिल किया. एकल नृत्य में पुरुष वर्ग में प्रिंस और महिला वर्ग में रम्या ने बेस्ट गरबा डांस का पुरस्कार जीता. बेस्ट कॉस्ट्यूम का खिताब पुरुषों में कुणाल और महिलाओं में रुखमणी बत्रा को मिला. सभी विजेताओं को मोमेंटो और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए.
रूंगटा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमें जयेश और कुमकुम को बेस्ट परफॉर्मेंस का पुरस्कार मिला. गरबा प्रतियोगिता के निर्णय हेतु विशेषज्ञों के रूप में राखी रॉय और धर्मेश शाह विशेष रूप से उपस्थित रहे.
इस अवसर पर चेयरमैन ने सभी को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ऑर्गेनाइजिंग कमिटी की हेड डॉ. प्रीति नवीन यादव और डॉ. शिल्पी की सराहना की गई. अंत में अतिथियों का सम्मान किया गया, और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रीति ने दिया.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft