Wednesday ,November 27, 2024
होमछत्तीसगढ़इलाहाबाद HC के चीफ जस्टिस समेत छत्तीसगढ़ में 531 नए कोरोना पाजिटिव, 2484 हैं एक्टिव मरीज...

इलाहाबाद HC के चीफ जस्टिस समेत छत्तीसगढ़ में 531 नए कोरोना पाजिटिव, 2484 हैं एक्टिव मरीज

 Newsbaji  |  Apr 19, 2023 12:15 PM  | 
Last Updated : Apr 19, 2023 12:15 PM
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया है.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया है.

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. पिछले 24 घंटे में 531 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसमें अवकाश पर अपने घर बिलासपुर आए इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर भी शामिल हैं. वहीं अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 2484 हो गई है. इन सबको देखते हुए जांच बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. जबकि लोग अब भी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं, न मास्क लगा रहे हैं.

बता दें कि नए मिले मरीजों की संख्या के लिहाज से सबसे ज्यादा रायपुर जिले में 84 मरीज मिले हैं. जबकि राजनांदगांव में 52, सरगुजा में 38, बिलासपुर में 38, कांकेर में 32, बलौदा बाजार में 31, दुर्ग में 30, सूरजपुर में 30, बालोद में 24, रायगढ़ में 23, महासमुंद में 20, बेमेतरा में 19, बीजापुर में 17, धमतरी में 16, कोरिया में 14, दंतेवाड़ा में 11, कबीरधाम में 11, कोरबा में 10, जांजगीर-चांपा में 8, बलरामपुर में 6, गरियाबंद में 4, जशपुर में 4, बस्तर में 3, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 2, कोंडागांव, नारायणपुर व सुकमा जिले में भी 1-1 मरीज मिलने की पुष्टि की गई है.

अवकाश पर आए थे सीजे दिवाकर
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस व वर्तमान में इलाहाबाद हाईकोर्ट उत्तर प्रदेश के चीफ जस्ट‍िस बिलासपुर निवासी हैं. अभी वे अवकाश पर बिलासपुर में हैं. यहां आने से पहले 16 अप्रैल को गुरुग्राम में उन्हाेंने सैंपल दिया था. वहीं 18 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है. अब उनके निवास पर ही डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है.

स्वास्थ्य मंत्री ने ली बैठक, 10 हजार टेस्ट के निर्देश
इन सबके बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के सीनियर अफसरों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने एहतियात के सभी जरूरी कदम उठाने के लिए किया. इसके साथ ही टेस्टिंग पर जोर दिया. उन्होंने प्रदेश में 10 हजार टेस्ट प्रतिदिन का टारगेट दिया है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft