भिलाई. छत्तीसगढ़ में भिलाई में नेहरू नगर चौक पर गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई. अपने पति के साथ बाइक पर सवार महिला सड़क पर गिरने के बाद पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई. हादसे में महिला का सिर कुचल जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि पति बाल-बाल बच गए. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अनियंत्रित हुई बाइक
आम्रपाली वनांचल सिटी हाउसिंग बोर्ड निवासी राकेश अग्रवाल अपनी पत्नी कमलेश अग्रवाल (59) के साथ दुर्ग से अपने घर लौट रहे थे. गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे गुरुद्वारा चौक से नेहरू नगर चौक के बीच उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई. बाइक के गिरने से दोनों सड़क पर जा गिरे.
महिला पर चढ़ा ट्रक का पहिया, मौके पर मौत
बाइक से गिरने के बाद पीछे बैठी कमलेश अग्रवाल को बाइपास की ओर से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया. ट्रक का चक्का महिला के सिर के ऊपर से गुजरने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर सुपेला पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची.
पति सुरक्षित, शव को भेजा गया चीरघर
हादसे के दौरान राकेश अग्रवाल सड़क की दूसरी ओर गिर गए थे, जिससे उन्हें किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई. पुलिस ने तुरंत मौके का मुआयना करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भिजवाया. ट्रक चालक की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने जताया शोक
घटना से आसपास के लोग स्तब्ध हैं. स्थानीय निवासियों ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों के सख्त पालन की मांग की है. पुलिस ने बताया कि हादसे की विस्तृत जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि बाइक के अनियंत्रित होने की वजह क्या थी. महिला के परिवार में गहरा शोक छा गया है.
साइबर अपराधियों की नई चुनौती, बोर्ड परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर कर रहे ठगी, रहे सतर्क
ACB-EOW का कई ठिकानों पर छापा, सीपीआई के बड़े नेताओं के ठिकानों पर चल रही जांच, पढ़े पूरी खबर
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft