Saturday ,October 19, 2024
होमछत्तीसगढ़अवैध प्लॉटिंग पर चला निगम का बुलडोजर, मुख्य नाला को डाइवर्ट करने के लिए लगाई गई पाइप को किया जब्त...

अवैध प्लॉटिंग पर चला निगम का बुलडोजर, मुख्य नाला को डाइवर्ट करने के लिए लगाई गई पाइप को किया जब्त

 Newsbaji  |  Feb 18, 2023 03:51 PM  | 
Last Updated : Feb 18, 2023 03:51 PM
अवैध प्लाटिंग के खिलाफ निगम प्रशासन की कार्रवाई
अवैध प्लाटिंग के खिलाफ निगम प्रशासन की कार्रवाई

भिलाई। अवैध प्लॉटिंग को लेकर एक बार फिर भिलाई नगर निगम एक्शन मोड़ में दिख रहा है। चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल जाने वाले रास्ते पर लगभग 2 एकड़ भूखंड पर अवैध प्लॉटिंग की नीयत से पोल लगाए गए थे। मुरूम व गिट्टी से मार्ग संरचना तैयार किया जा रहा था। इसके अलावा प्राकृतिक नाला जो पास से ही गुजरा हुआ है उसमें पाइप डालकर डाइवर्ट करने का प्रयास भी अवैध प्लॉटिंग करने वालों के द्वारा किया जा रहा था। नगर निगम के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए चार डंपर मुरूम, एक डंपर गिट्टी और 10 पाइप को जप्त किया है।

कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इसी के तहत निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर अधिकारियों ने कार्रवाई की है। वैशाली नगर की जोन आयुक्त येशा लहरें ने बताया कि कुरुद से कचांदूर जाने वाले मार्ग पर खसरा नंबर 174 की लगभग 2 एकड़ जमीन पर हो रहे अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई की गई है।
 

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft