Saturday ,October 19, 2024
होमछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में कोरोना डरा रहा, तीन की मौत, एक दिन में 258 नए मरीज मिले, संक्रमण दर पहुंची 2.53 फीसदी...

छत्तीसगढ़ में कोरोना डरा रहा, तीन की मौत, एक दिन में 258 नए मरीज मिले, संक्रमण दर पहुंची 2.53 फीसदी

 Newsbaji  |  Jul 10, 2022 09:55 AM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की वजह से तीन लोगों को जान चली गई। तीनों मरीज अलग-अलग जिलों से थे और रायपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती थे। उन्हें दूसरी गंभीर बीमारियां भी थी। मरने वालों में दो लोगों को कोरोना रोधी टीके की एक भी डोज नहीं लगी थी। वहीं एक मरीज ने बूस्टर डोज भी नहीं लिया था।

अभी सावधानी जरुरी
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को रायपुर की एक 54 वर्षीय महिला और जांजगीर-चांपा के 25 साल के युवक की निजी हॉस्पिटल में मौत हो गई। कांकेर के एक 57 वर्षीय मरीज की भी मौत शुक्रवार रात को हो गई। जिसकी जानकारी शनिवार को अपडेट की गई। तीनों मरीज कई दिनों से राजधानी के अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती थे। उन्हें दूसरी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जांच के दौरान इनमें कोरोना संक्रमण की भी पुष्टि हुई थी।

छानबीन में पता चला कि, जांजगीर-चांपा और कांकेर से आए मरीज को कोरोना रोधी टीके की एक भी डोज नहीं लगी थी। वहीं रायपुर निवासी महिला ने दूसरे डोज के 9 महीने बाद भी बूस्टर डोज नहीं लिया था। इससे पहले सात जुलाई को भी एक मरीज की मौत हुई थी। जुलाई महीने के शुरुआती 9 दिनों में ही 6 मरीजों की जान जा चुकी है। प्रदेश में कोरोना से पहली मौत मई 2020 में हुई थी। तब से 9 जुलाई तक 14 हजार 43 लोगों की जान इस महामारी की चपेट में आने से हो चुकी है।

इस साल की जून में हुई पहली मौत
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस साल की पहली मौत 8 जून 2022 को हुई थी। तबसे अब तक 9 मरीजों की मौत हो चुकी। 08 जून से पहले 10 मार्च को प्रदेश के एक मरीज की जान गई थी। मार्च में 7 तारीख को एक और 5 तारीख को दो मरीजों की मौत हुई। वहीं अप्रैल और मई महीनें में कोरोना संक्रमण की वजह से एक भी मौत नहीं हुई।

इस तरह बढ़ा मौतों का आंकड़ा
तारीख – मृतकों की संख्या
09 जुलाई - 03
07 जुलाई - 01
06 जुलाई - 01
01 जुलाई - 01
30 जून – 01
23 जून - 01
08 जून – 01

अब 258 नए मरीजों पुष्टि
छत्तीसगढ़ में शनिवार को दिनभर में 10 हजार 187 संदिग्ध सैंपलों की जांच की गई। इस दौरान 258 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना की संक्रमण दर अब बढ़कर 2.53% हो चुकी है। सबसे अधिक 45 मरीज दुर्ग जिले में मिले हैं। रायपुर में 40, बिलासपुर में 29, राजनांदगांव में 23 और बेमेतरा में 20 लोग संक्रमित पाए गए। बलौदा बाजार में 17, रायगढ़ में 11 और जांजगीर-चांपा जिले में 10 लोग संक्रमण की चपेट में आ गए है।

सक्रिय मरीजों की संख्या में बढौतरी
प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1455 हो चुकी है। 30 जून को यह संख्या मात्र 933 थी। अभी सबसे अधिक 276 मरीज रायपुर जिले में हैं। उसके बाद दुर्ग जिले में 265 सक्रिय मरीज हैं। बिलासपुर में 134, राजनांदगांव में 123, बेमेतरा में 88, बलौदा बाजार में 83, सरगुजा में 74, जांजगीर-चांपा में 69 मरीजों का इलाज चल रहा है।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft