रायपुर. छत्तीसगढ़ के छात्रावासों में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. उत्तर से लेकर बस्तर से लेकर सरगुजा तक मामले डरा रहे हैं. इसके साथ ही परत दर परत लापरवाही से भी पर्दा उठ रहा है. जबकि संक्रमित हो रहे बच्चे ही हैं. जी हां, फिलहाल सूरजपुर में 17 तो बीजापुर में 18 बच्चे कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं.
बता दें कि सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में संक्रमण का मामला सामने आया है. यहां बीते एक सप्ताह के भीतर 35 कोरोना के मरीज मिले हैं. इसी बीच यहां के कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाली कुछ छात्राओं की तबीयत खराब हुई. कोरोना की आशंका पर जांच कराई गई तो हड़कंप मच गया. एक साथ 17 छात्राओं में कोरोना संक्रमण पाया गया. फिर क्या था, सभी को आइसोलेट कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्हें दवा दी जा रही है. एहतियात के तौर पर उन्हें बाहरी संपर्क से दूर रखा गया है और बच्चों के स्वास्थ्य पर पल-पल नजर रखी जा रही है.
भैरमगढ़ के बालक आश्रम में संक्रमण
इसी तरह बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ में संचालित बालक आश्रम हिंगुम और छोटेपल्ली में कुछ बच्चों में सर्दी-खांसी के लक्षण पाए गए. ऐसे में उनका कोरोना टेस्ट किया गया. तब पता चला कि दोनों आश्रमों में मिलाकर कुल 18 बच्चे कोरोना संक्रमित हैं. अब सभी बच्चों को आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं संक्रमित बच्चों को दवाएं दी गई हैं. वहीं सभी को अलग-अलग कमरों में रखकर उन पर भी नजर रखी गई है. वहीं इन सबके बीच स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है.
मालगाड़ी हादसे के बाद ट्रेनों का परिचालन बेपटरी, देखें रद्द और बदले रूट से चलने वाली ट्रेनों की सूची
रिंग सेरेमनी में एक-दूसरे को पहनाया हेलमेट, ये सामने आई वजह
भनवारटंक के पास पटरी से उतरी लांग हाल मालगाड़ी, आवागमन प्रभावित
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft