रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के धर्मांतरण के मसले पर दिए बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. इसमें कहा गया है कि चर्च तो बीजेपी शासनकाल में ही सर्वाधिक बने हैं. इसे लेकर चुनौती देते हुए कहा गया है कि प्रदेश में चर्च की संख्या को लेकर सरकार श्वेतपत्र जारी करे.
प्रदेश कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने ये बयान जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि श्वेतपत्र जारी कर यह बताया जाना चाहिए कि पूर्व सीएम रमन सिंह और भूपेश बघेल के कार्यकाल में प्रदेश में कितने चर्च बनाए गए हैं.
उन्होंने आगे कहा है कि कांग्रेस के शासनकाल में प्रदेश में एक भी नया चर्च नहीं बना है. जबकि अधिकांश चर्च बीजेपी के शासनकाल में बनाए गए हैं. इसे स्पष्ट किया जाना चाहिए. इसके बाद ही धर्मांतरण संबंधी बयानबाजी की जानी चाहिए.
लोकसभा चुनाव में उठा रही मुद्दा
सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि लोकसभा चुनाव अब करीब है. इसीलिए बीजेपी द्वारा धर्मांतरण का मुद्दा उठाया जा रहा है. इसे भुनाने के लिए वे इस तरह की बयानबाजी कर रही है. जबकि हकीकत इसके विपरीत है.
भनवारटंक के पास पटरी से उतरी लांग हाल मालगाड़ी, आवागमन प्रभावित
सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज के घर में घुसा पाइप लोड ट्रेलर, बाल-बाल बचे जवान
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft