Sunday ,November 24, 2024
होमछत्तीसगढ़डोंगरगढ़ जाने वाले यात्रियों को सुविधा, नवरात्रि तक 14 एक्सप्रेस गाड़ियां का अस्थाई स्टॉपेज...

डोंगरगढ़ जाने वाले यात्रियों को सुविधा, नवरात्रि तक 14 एक्सप्रेस गाड़ियां का अस्थाई स्टॉपेज

 Newsbaji  |  Mar 31, 2022 10:47 AM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

छत्तीसगढ़. नवरात्रि पर्व को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने डोंगरगढ़ में मां बम्बलेश्वरी दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों के लिए 14 एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज की अस्थाई व्यवस्था कर दी है। इससे अब डोंगरगढ़ जाने वाले यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी। यह व्यवस्था 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक लागू रहेगी।

इस नवरात्रि में दिखेगा श्रद्धालुओं में उत्साह
कोरोना काल के 2 साल बाद इस बार पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। ऐसे में नवरात्रि पर्व पर भी देवी मंदिरों में विशेष व्यवस्था की जा रही है। मंदिरों में ज्योति कलश प्रज्जवलित भी किए जा रहे हैं। जाहिर है कि इस बार देवी मंदिरों में चैत्र नवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आएगी। रेलवे ने भी हर साल की तरह इस बार डोंगरगढ़ में मां बम्बलेश्वरी मंदिर पहुंचने वाले दर्शनार्थियों के लिए 2 अप्रैल से एक्सप्रेस ट्रेनों को अस्थाई स्टॉपेज दिया है, जिससे उन्हें यात्रा करने में काफी आसानी रहेगी।

देखिए इन गाड़ियों का रहेगा स्टॉपेज
1- गाड़ी संख्या 12811 कुर्ला-हटिया ( हटिया एक्सप्रेस )
2- गाड़ी संख्या 12812 हटिया-कुर्ला (हटिया एक्सप्रेस)
3- गाड़ी संख्या 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस
4- गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस
5- गाड़ी संख्या 12851 बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस
6- गाड़ी संख्या 12852 चेन्नई –बिलासपुर एक्सप्रेस
7- गाड़ी संख्या 12849 बिलासपुर -पुणे एक्सप्रेस
8- गाड़ी संख्या 12850 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस
9- गाड़ी संख्या 22827 पूरी-सूरत एक्सप्रेस
10- गाड़ी संख्या 22828 सूरत- पुरी एक्सप्रेस
11- गाड़ी संख्या 12151 कुर्ला - हावड़ा एक्सप्रेस
12- गाड़ी संख्या 12145 कुर्ला - पुरी एक्सप्रेस
13- गाड़ी संख्या 12152 हावड़ा - कुर्ला एक्सप्रेस
14- गाड़ी संख्या 12146 पुरी - कुर्ला एक्सप्रेस

प्रदेश व अन्य प्रदेश से आते है दर्शनार्थी
छत्तीसगढ़ का मां बम्बलेश्वरी मंदिर प्रमुख दर्शन स्थलों में से एक हैं। यहां हर साल चैत्र नवरात्र में प्रदेशभर व अन्य प्रदेश से भक्त पहुंचते हैं। यहां शिवजी मंदिर और हनुमान जी को समर्पित मंदिर भी हैं। जिनके लोग दर्शन करते हैं। हालांकि पिछले 2 सालों से कोविड-19 की वजह से यहां भक्त नहीं पहुंच पा रहे थे। लेकिन इस बार बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft