Thursday ,October 24, 2024
होमछत्तीसगढ़संविदा कर्मचार‍ियों का नियमितीकरण पक्का? जानें क्यों राज्य सरकार ने विभागों से मांगी है जानकारी...

संविदा कर्मचार‍ियों का नियमितीकरण पक्का? जानें क्यों राज्य सरकार ने विभागों से मांगी है जानकारी

 Newsbaji  |  Jul 27, 2023 11:19 AM  | 
Last Updated : Jul 27, 2023 11:53 AM
सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव ने विभागों से संविदा कर्मचारियों की सूची मांगी है.
सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव ने विभागों से संविदा कर्मचारियों की सूची मांगी है.

रायपुर. प्रदेशभर के विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों के साथ ही अनियमित कर्मचारी इन दिनों सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. कभी घुटनों के बल चलकर ज्ञापन सौंप रहे हैं तो कभी पानी में उतर रहे हैं. लेकिन, अब इस खबर से उनकी उम्मीद बढ़ सकती है. जी हां, राज्य सरकार ने सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से सभी विभागों को चिट्ठी लिखी है. इसमें 1 सप्ताह के भीतर उनके यहां कार्यरत संविदा कर्मचारियों की सूची मांगी गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही सरकार उनके नियमितीकरण की कवायद शुरू करने वाली है.

बता दें कि कांग्रेस के घोषणा-पत्र में भी संविदा कर्मचारियों के नियम‍ितीकरण की बात कही गई थी. सरकार बनने के बाद कई घोषणाओं को अमल में भी लाया गया. लेकिन, कुछ को आगे के लिए टाल दिया गया. उनमें से एक संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण भी शामिल था. कई दौर के विरोध-प्रदर्शन, धरना आदि के बाद अब चुनावी साल में एक बार फिर वे प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच सामान्य प्रशासन विभाग का ये पत्र सामने आया है. इसने फिर उनकी उम्मीदों को जिंदा कर दिया है.

संविदा ही नहीं, इन्हें भी अधिसूचना से पूर्व उम्मीद
संविदा कर्मचारियों के साथ ही अनियमित कर्मचारी, दैनिक वेतनभोगी नियमित और अनियमित कर्मचारी भी उम्मीद कर रहे हैं कि अब उनकी भी सुध ली जाएगी. वे भी लगातार प्रदर्शन करते रहे हैं. अब जब सूची मंगाई गई है तो माना जा रहा है कि आदर्श आचार संहिता जो अक्टूबर माह की शुरुआत में लगने की संभावना है, उससे पहले ही निर्णय ले लिया जाएगा.

15 अगस्त को सीएम भी कर सकते हैं ऐलान
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे. इस मौके पर वे कई घोषणाएं भी करने वाले हैं. अब माना जा रहा है कि जब एक सप्ताह के भीतर ही सूची मांगी गई है तो कहीं 15 अगस्त को ही नियमितीकरण की घोषणा भी की जा सकती है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft