धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शनिवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक पुलिस आरक्षक की जान चली गई। यह घटना अर्जुनी चौक के पास स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के नजदीक घटी। जानकारी के अनुसार, हादसे का कारण अज्ञात वाहन था, जिसने बाइक सवार को टक्कर मार दी। घटना के तुरंत बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल बन गया।
अवकाश के दौरान घर लौट रहे थे आरक्षक
मृतक आरक्षक, केशव मुरारी, भखारा थाना में पदस्थ थे। वे शनिवार को अवकाश पर अपने घर, ग्राम सम्बलपुर, लौट रहे थे। इस दौरान जब वे अर्जुनी चौक पहुंचे, तब अज्ञात वाहन, जो संभवतः एक टैंकर था, ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना इतनी भीषण थी कि उनके सिर के धड़ से अलग होने की बात कही जा रही है।
स्थानीय लोगों की जुटी भीड़
दुर्घटना के बाद अर्जुनी चौक पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद टैंकर चालक तेज़ रफ्तार में वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना को देखते ही स्थानीय लोग मदद के लिए जुटे, लेकिन तब तक आरक्षक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे को लेकर उठ रहे सवाल
यह हादसा कई सवाल खड़े करता है, खासकर अर्जुनी चौक जैसे व्यस्त इलाके में तेज़ रफ्तार वाहनों की आवाजाही को लेकर। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस चौक पर सुरक्षा इंतजाम और ट्रैफिक नियंत्रण की व्यवस्था बेहद कमजोर है। पुलिस द्वारा क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगालने और हादसे के जिम्मेदार वाहन चालक को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया गया है।
परिवार में शोक, जांच जारी
आरक्षक केशव मुरारी की अचानक मौत से उनका परिवार सदमे में है। इस दुर्घटना ने न केवल उनके परिवार को, बल्कि पूरे गांव और पुलिस विभाग को भी गहरे शोक में डाल दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी वाहन व उसके चालक की पहचान करने के लिए सक्रियता से काम कर रही है।
अबूझमाड़ में तड़के 3 बजे से चल रही नक्सल मुठभेड़, खुलासा जल्द
सिनेमाघर में बड़ी लूट: पुष्पा-2 की कमाई लूटी, CCTV कैमरे का DVR लेकर फरार हुए नकाबपोश
धूल ने दिया धोखा, हैवी गाड़ी ने बाइक को ठोंका, 1 की दर्दनाक मौत
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft