रायपुर. छत्तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने शेष 7 प्रत्याशियों समेत अब कुल 90 विधायक प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. अंतिम 7 की घोषणा में खास बात ये रही कि 4 नए चेहरे सामने होंगे तो वहीं 4 के टिकट कट गए हैं. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने बड़ा बयान दिया है. इसके साथ ही बीजेपी के आरोपों पर भी उन्होंने जवाब दिया है.
कुल 22 विधायकों का कटा टिकट
आपको बता दें कि कुल 90 विधानसभा सीटों की बात करें तो कांग्रेस ने 22 सीटिंग विधायकों का टिकट काटा है. इसमें पूर्व मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का नाम भी शामिल है. जिनका टिकट कटा है उनमें से कई तो शांत हैं तो वहीं कुछ अपनी ही पार्टी या किसी दिग्गज के खिलाफ मुखर हो गए हैं. कुछ ने पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया है. आरोप लगा रहे हैं कि चहेतों को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है. रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ने तो डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव पर तो गंभीर आरोप तक लगा दिया है.
अंतिम लिस्ट में इन 4 का कटा टिकट
बीजेपी नेता ले रहे आड़े हाथों
इन सबके बीच बीजेपी नेता कांग्रेसी दिग्गजों को आड़े हाथों ले रहे हैं. वे चेहरा बदलने को सरकार और उसके विधायकों के प्रति जनता की नाराजगी के बीच डैमेज कंट्रोल की कवायद का हिस्सा बता रहे हैं.
सुशील आनंद शुक्ला ने ये कहा-
इस बीच तमाम आरोपों के बीच कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला का बयान आया है. इसमें उन्होंने कहा है कि विपक्ष बौखलाई हुई है. इसके चलते आरोप लगा रही है. कार्यकर्ताओं की भूमिका तय करने का अधिकार कांग्रेस पार्टी को है. जिनकी भूमिका कार्यकर्ता की थी वे चुनाव लड़कर विधायक बनेंगे. इसी तरह बाकी नेताओं को भी अलग जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से बिना पूछे ही टिकट दे दिया है.
सपा ने बसपा के साथ किया विश्वासघात, अखिलेश को माफ नहीं किया जा सकता, मायावती ने तोड़ी चुप्पी
IPS अधिकारियों के ट्रांसफऱ, 9 जिलों के SP बदले गए, 20 अफसरों को नए प्रभार
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft