Saturday ,November 23, 2024
होमछत्तीसगढ़कांग्रेस का घोषणा-पत्र जनता के सुझावों के बाद, महिला संबंधी सुझाव के लिए बनी सब कमेटी...

कांग्रेस का घोषणा-पत्र जनता के सुझावों के बाद, महिला संबंधी सुझाव के लिए बनी सब कमेटी

 Newsbaji  |  Aug 26, 2023 03:51 PM  | 
Last Updated : Aug 26, 2023 03:51 PM
चुनाव घोषणा-पत्र समिति की बैठक में अध्यक्ष मोहम्मद अकबर व प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
चुनाव घोषणा-पत्र समिति की बैठक में अध्यक्ष मोहम्मद अकबर व प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी व कांग्रेस दोनों जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में घोषणा-पत्र पर काम किया जा रहा है. प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा के नेतृत्व में घोषणा पत्र समिति की बैठक हुई है. इस पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आम जनता से सुझाव लिए गए हैं. उनकी पड़ताल करते हुए और उन्हें शामिल करते हुए उनके आधार पर घोषणा पत्र जारी किया जाएगा. वहीं महिलाओं से संबंधित सुझावों के लिए अलग से गठित सब कमेटी भी सुझाव लेने के काम में जुटी है.

बता दें कि बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा के साथ समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अकबर, मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री उमेश पटेल, मंत्री डॉ. शिव डहरिया समेत सभी सदस्य मौजूद रहे. इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही मिले सुझावों की पड़ताल करने और उन्हें शामिल करने आदि पर चर्चा की गई.

सुझावों के बाद विचार
बैठक के बाद प्रभारी कुमारी सैलजा ने चर्चा की. इसमें उन्होंने कहा कि सभी से सुझाव ले रहे हैं. लोगों के क्या विचार हैं आदि सभी सुझावों पर समिति विचार कर रही है. पांच साल में हमारी सरकार ने सभी वर्गों के लिए काम किए हैं. लिहाजा पहले सबसे सुझाव ले रहे हैं. इसके बाद उस पर विचार किया जाएगा.

महिलाओं से ये ले रहीं सुझाव
वहीं घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अकबर ने कहा कि महिलाओं के लिए एक सब कमेटी बनाई गई है. इसकी जिम्मेदारी हेमा देशमुख, वाणी राव और शेषराज हरबंश को दी गई है. वे महिलाओं के बीच जाकर महिलाओं से संबंधित सुझाव लेंगी.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft