Saturday ,October 19, 2024
होमछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कोर कमेटी में 7 नाम, केंद्रीय समिति ने 3 और कमेटियों का किया ऐलान...

छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कोर कमेटी में 7 नाम, केंद्रीय समिति ने 3 और कमेटियों का किया ऐलान

 Newsbaji  |  Sep 11, 2023 03:49 PM  | 
Last Updated : Sep 11, 2023 03:49 PM
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की कोर कमेटी समेत अन्‍य कमेटियों का ऐलान किया गया है.
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की कोर कमेटी समेत अन्‍य कमेटियों का ऐलान किया गया है.

रायपुर. छत्तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने 4 और कमेटियों का गठन किया है. इसमें सबसे प्रमुख कोर कमेटी हैं, जिनमें 7 नाम शामिल क‍िए गए हैं. इनमें प्रदेश प्रभारी, अध्यक्ष, सीएम व डिप्टी सीएम के अलावा 3 अन्य नाम हैं. जबकि अन्य कमेटियों में लंबी सूची है.

कोर कमेटी में ये हैं सदस्य

  • छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा- समन्वयक
  • छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज- सदस्य
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल- सदस्य
  • डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव- सदस्य
  • विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत- सदस्य
  • गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू- सदस्य
  • मंत्री शिव डहरिया- सदस्य

कैंपेन कमेटी संभालेंगे महंत
आपको बता दें कि कांग्रेस की ओर से जो कैंपेन कमेटी बनाई गई है, उसमें कुल 74 सदस्य बनाए गए हैं. साथ ही चेयरमैन के रूप में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. अन्य प्रमुख नामों में सीएम, डिप्टी सीएम समेत तमाम मंत्री, विधायक संतकुमार नेताम, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत के अलावा कई अन्य विधायक व दिग्गज पदाधिकारी शामिल हैं.

संचार समिति में 15 नाम
इसी कड़ी में संचार समिति का गठन किया गया है, जिसमें चेयरमैन के रूप में रवींद्र चौबे को जिम्मेदारी सौंपी गई है. संयोजक के रूप में राजेश तिवारी व विनोद वर्मा होंगे. समन्वयक सुशील आनंद शुक्ला को बनाया गया है, जो वर्तमान में संचार प्रमुख की भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा अन्य सदस्य हैं. कुल मिलाकर इस समिति में 15 नाम हैं.

भगत को प्रोटोकाल कमेटी का जिम्मा
प्रोटोकाल कमेटी में कुल 25 लोगों को जगह दी गई है. इसमें मंत्री अमरजीत भगत को चेयरमैन के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि संयोजक शिव सिंह ठाकुर हैं. समन्वयक अजय साहू होंगे. अन्य सदस्यों में से अधिकांश प्रदेश के विभिन्न जिलों में सक्रिय कांग्रेस के दिग्गज पदाधिकारी हैं.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft