Saturday ,October 19, 2024
होमछत्तीसगढ़कांग्रेस से विधायक प्रत्याशी बनना है तो मामलों, मुकदमों समेत इन 8 बिंदुओं पर देनी होगी जानकारी, आवेदन शुरू...

कांग्रेस से विधायक प्रत्याशी बनना है तो मामलों, मुकदमों समेत इन 8 बिंदुओं पर देनी होगी जानकारी, आवेदन शुरू

 Newsbaji  |  Aug 17, 2023 05:12 PM  | 
Last Updated : Aug 17, 2023 05:12 PM
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया है.

रायपुर. विधानसभा या लोकसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग प्रत्याशियों से कई तरह के सवाल पूछता है और शपथ-पत्र जमा करवाता है. इसी तर्ज पर इस बार कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन का तरीका अपनाया है. इसके जरिए न सिर्फ प्रत्याशी के आवेदनकर्ता की राजनीतिक व अन्य पृष्ठभूमि का पता चलेगा, बल्कि छवि का भी अंदाजा लगाना सहज होगा. इसमें व्यक्तिगत परिचय के अलावा पिछले चुनावों की पृष्ठभूमि व मामलों-मुकदमों के बारे में भी बताने को कहा गया है.

बता दें कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों में संबंधित क्षेत्र के कांग्रेसी नेता अपना दावा पेश कर सकते हैं. इसके लिए 17 से 22 अगस्त तक मौका दिया गया है. फिर 22 अगस्त की शाम को ही ब्लॉक कमेटी बैठक कर उस पदाधिकारी को आवेदन की रिपोर्ट प्रस्तुत कर सूची सौंपेंगे जो जिला कांग्रेस के प्रभारी हैं. इस तरह ब्लॉक से जिला होते ही राज्य स्तर पर सूची राज्य कमेटी के पास पहुंचेगी.

इन आठ सवालों का है फार्मेट
1. व्यक्तिगत जानकारी- नाम, पता, जन्मतिथि, स्थायी पता, शिक्षा, व्यवसाय विधानसभा क्रमांक, बूथ आदि.

2. आप कांग्रेस पार्टी में कब से हैं- तिथि बताना है.

3. संगठन में वर्तमान पद- ब्लॉक, जिला, प्रदेश या अन्य संगठन में किस पद पर कब से कब तक रहे हैं या वर्तमान में हैं.

4. संगठन में पूर्व पद- वर्तमान पद पर चयन से पहले ब्लॉक, जिला, प्रदेश या अन्य संगठन में किस पद पर कब से कब तक रहे हैं.

5. पिछली राजनीतिक स्थिति- क्या पूर्व में कोई चुनाव लड़े हैं, यदि हां तो पार्टी का नाम. लोकसभा या विधानसभा या फिर पंचायत या नगरीय निकाय में कब और कितने मतों से जीते या हारे.

6. युवा/छात्र राजनीति में पद- किस संगठन में कब से कब तक सक्रिय रहे और किस पद पर कार्य क‍िया.

7. सामाजिक गतिविधियां- इस विषय में अपनी ओर से जानकारी भरनी है.

8. मामले/मुकदमे- इसकी जानकारी को अनिवार्य किया गया है, जिसमें हां या नहीं बताना है. यदि हां तो आपराधिक प्रकरण, वर्ष, थाना और धारा का जिक्र करना है. इसके साथ ही सजा के बारे में भी बताना है कि यदि सजा हुई है तो किस अपराध में किस वर्ष और वर्तमान स्थिति क्या है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft