भिलाई. संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वावधान में 23 और 24 नवंबर को रूंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन का आयोजन किया गया. यह आयोजन फनोलॉजी-लर्निंग मेड फन के सहयोग से हुआ, जिसमें भिलाई, दुर्ग और अन्य क्षेत्रों के 26 स्कूलों और संस्थानों के 457 छात्रों ने भाग लिया. इस शैक्षिक सम्मेलन में छात्रों को वैश्विक और राष्ट्रीय मुद्दों पर गहराई से समझने और विचार व्यक्त करने का अवसर मिला.
सम्मेलन के समापन समारोह में बीके ग्रुप के प्रबंध निदेशक विजय गुप्ता, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर राजेश चौहान, एमजीएम स्कूल के प्राचार्य टी. एंटो जैकब, एमयूएन विशेषज्ञ अभिषेक मिश्रा और संस्था के अध्यक्ष संजय रूंगटा सहित अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे. संचालन की जिम्मेदारी प्रथम प्रवीण डावर ने संभाली. उन्होंने सम्मेलन के उद्देश्यों और छात्रों के लाभों पर प्रकाश डाला. इस मौके पर अतिथियों ने छात्रों को प्रेरित करते हुए बताया कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं में जागरूकता और समझ विकसित होती है.
वैश्विक और राष्ट्रीय मुद्दों पर संवाद
सम्मेलन में सात प्रमुख विषयों पर विभिन्न समितियों का गठन किया गया, जिसमें अंतरराष्ट्रीय प्रेस, छत्तीसगढ़ विधानसभा, संयुक्त राष्ट्र महिला, संयुक्त राष्ट्र महासभा, ऑल इंडिया एजुकेशन स्टूडियो, लोकसभा और अखिल भारतीय हितधारक जैसे विषय शामिल थे. इन समितियों ने छात्रों को वैश्विक और राष्ट्रीय मुद्दों को समझने और अपने विचार प्रस्तुत करने का मंच प्रदान किया. छात्रों की भागीदारी और उनके विचारों ने इस आयोजन को विशेष बना दिया.
सम्मेलन से मिली प्रेरणा और सराहना
अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सम्मेलन छात्रों को न केवल लोकसभा और विधानसभा के कामकाज को समझने में मदद करते हैं, बल्कि उनके नेतृत्व और संवाद कौशल को भी विकसित करते हैं. पूर्व क्रिकेटर राजेश चौहान ने कहा कि उनके समय में ऐसे आयोजन नहीं होते थे, लेकिन आज के युवा पीढ़ी को इनका लाभ मिल रहा है. विधायक रिकेश सेन ने छात्रों को समाज और राजनीति के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया.
भविष्य के लिए नई ऊंचाइयों का संकल्प
संस्था के अध्यक्ष संजय रूंगटा ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस सम्मेलन ने छात्रों को वैश्विक मुद्दों पर शोध और संवाद के लिए प्रेरित किया है. उन्होंने कहा कि यह आयोजन नेतृत्व, सहयोग और कूटनीतिक कौशल विकसित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है. विद्यालय प्राचार्य ने सभी छात्रों, शिक्षकों और आयोजन टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन एक सीखने और सिखाने का उत्कृष्ट अवसर बना. समापन पर मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया गया और छात्रों को ऐसे आयोजनों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया.
भनवारटंक के पास पटरी से उतरी लांग हाल मालगाड़ी, आवागमन प्रभावित
सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज के घर में घुसा पाइप लोड ट्रेलर, बाल-बाल बचे जवान
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft