रायपुर. किसी के गार्जियन के अचानक चले जाने से उनकी कमी नहीं भरी जा सकती. यही नहीं, जीवन-यापन भी कठिन हो जाता है. इसमें अनुकंपा नियुक्ति बड़ा सहारा होता है. प्रदेश के नगरीय निकायों में ऐसे ही नियुक्ति का इंतजार हजारों की संख्या में लोग कर रहे हैं. उनके लिए खुशखबरी है. संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने पत्र जारी कर दिया है.
बता दें कि अनुकंपा नियुक्ति को लेकर उपसंचालक संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के हवाले से यह पत्र जारी किया गया है. इसमें सभी नगर निगमों के आयुक्तों और नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि अधिकांश नगरीय निकायों में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण लंबित हैं. इन प्रकरणों में पात्रता व अपात्रता का बारीकी से परीक्षण करते हुए रिक्त पदों को भरने की आवश्यक कवायद की जाए.
साथ ही इनका निराकरण करते हुए शासन और संचालनालय को जानकारी भेजी जाए. वहीं अपात्र प्रकरणों को अनावश्यक रूप से संचालनालय नहीं भेजने को कहा गया है. इसके साथ ही सभी क्षेत्रीय संयुक्त संचालकों से कहा गया है कि अपने संबंधित क्षेत्र के नगरीय निकायों में शेष लंबित प्रकरणों को इकट्ठा कर जानकारी भेजने को कहा गया है.
जारी किया फॉर्मेट
क्षेत्रीय संयुक्त संचालकों के लिए लंबित प्रकरणों की जानकारी हार्ड व सॉफ्ट कॉपी भेजने को कहा गया है. इसके लिए एक फॉर्मेट भी जारी किया गया है.
यहां देखें आदेश का पत्र
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft