Sunday ,November 24, 2024
होमछत्तीसगढ़CM भेंट मुलाकात को बीच में छोड़कर दिल्ली रवाना, सोनिया गांधी के साथ आगामी विधानसभा चुनावों पर होगा मंथन...

CM भेंट मुलाकात को बीच में छोड़कर दिल्ली रवाना, सोनिया गांधी के साथ आगामी विधानसभा चुनावों पर होगा मंथन

 Newsbaji  |  May 09, 2022 12:20 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपना सरगुजा दौरा छोड़कर दिल्ली रवाना हो गए है। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।

सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अंबिकापुर में समीक्षा बैठक करनी थी। लेकिन सूरजपुर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद लौट रहे हैं। नए कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री रायपुर से सीधे छत्तीसगढ़ सदन पहुंचेंगे। वहां वे शाम को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होना है।

चिंतन शिविर को लेकर मंथन
जानकारी के मुताबिक, यह बैठक मुख्य रूप से 13, 14 और 15 मई को उदयपुर में आयोजित चिंतन शिविर के एजेंडे पर आधारित होगी। इस शिविर में 2023 में होने जा रहे छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक जैसे राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा होनी है। लिहाजा यह बैठक छत्तीसगढ़ की भावी राजनीति के लिए भी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

टीएस.सिंहदेव भी रहेंगे मौजूद
राजस्थान के उदयपुर में आयोजित चिंतन शिविर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को भी शामिल होना है। एआईसीसी की कृषि और किसानों के मुद्दों से जुड़ी एक समिति का सदस्य होने के नाते स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी इस शिविर में मौजूद रहेंगे।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft