रायपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में देश के नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक ली. बैठक के केंद्र में छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ का नक्सल एनकाउंटर रहा. सीएम विष्णुदेव साय ने इसे लेकर प्रेजेंटेशन भी दिया. इसमें उन्होंने बताया कि हमने नक्सलियों के कोर को तोड़ने में सफलता हासिल की है. घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में 32 कैंप खोले हैं, जिनमें वह जगह भी शामिल है, जिसे वे अपनी राजधानी कहते थे. हिड़मा की मां तक को भी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है.
बैठक में छत्तीसगढ़ से सीएम साय के साथ ही डिप्टी सीएम विजय शर्मा और डीजीपी अशोक जुनेजा भी शामिल हुए. इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने प्रेजेंटेशन में बताया कि कैसे राज्य की पुलिस फोर्स ने सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. राज्य में चल रहे विकास कार्यों पर कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की गति बढ़ाई गई है. हम गांवों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचा रहे हैं. इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
सीएम ने आगे कहा कि हमने प्रधानमंत्री व केंद्रीय गृह मंत्री के मार्गदर्शन में माओवादियों के कोर को तोड़ा है. ऐसे एरिया में हमने 32 नए कैंप स्थापित किए हैं, जिसे वो अपनी राजधानी तक कहते थे. उनकी बटालियन के कमांडर हिड़मा के गांव में भी हमने कैंप स्थापित किया और वह ख़ुद उसकी मां को भी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई है.
ऑपरेशन के प्लानिंग की दी जानकारी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बैठक में नक्सल ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी दी. बताया कि कैसे राज्य पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने कई महीनों की मेहनत और प्लानिंग के बाद इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है. इसमें करीब 1000 जवान शामिल थे, जिन्होंने 15 किलोमीटर के दायरे में स्थित गवाड़ी पहाड़ को घेरकर 70 नक्सलियों को ढेर किया. इस ऑपरेशन में कई बड़े नक्सली नेता मारे गए. इसमें 16 पर कुल एक करोड़ 30 लाख का इनाम घोषित था. मुठभेड़ में 18 पुरुष और 13 महिला नक्सली मारे गए.
शाह ने की तारीफ
इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनकी टीम के प्रयासों की तारीफ की. कहा कि जनवरी से अब तक छत्तीसगढ़ के सुरक्षा बलों ने लगभग 194 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराए हैं. वहीं 801 नक्सली गिरफ्तार हुए. 742 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. आज भी जो युवा नक्सलवाद में लिप्त है उनसे आग्रह है कि हथियार छोड़ कर मुख्यधारा से जुड़ें. बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद थे.
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर राजधानी की सड़क पर बैठे दिव्यांगों की सुनें न्याय की पुकार
HM ने महिला BEO से मारपीट कर गला दबाया, देखें CCTV फुटेज
रुंगटा पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव और वार्षिक प्रदर्शनी बने यादगार, जोंटी रोड्स ने भरा जोश
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft