रायपुर. छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित कुम्हारी में हुए बस हादसे में घायल हुए 10 लोगों को रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है. बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय यहां पहुंचे. उन्होंने घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात की और हाल जाना. साथ ही डॉक्टरों से भी इलाज व उनकी हालत को लेकर जरूरी जानकारी ली.
इस दौरान चर्चा में सीएम साय ने कहा कि कंपनी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. साथ ही परिजनों को नौकरी भी दी जाएगी. घायलों के इलाज का खर्च कंपनी और राज्य सरकार वहन करेगी. उन्होंने मजिस्ट्रियल जांच शुरू होने की भी जानकारी दी. सीएम साय ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे हादसे दोबारा न हो इसके लिए भी कार्ययोजना बनाकर व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी.
पीएम मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने जताई संवेदना
इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज नेताओं ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है. साथ घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए कामना की है.
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft